बैठक के बाद अमरीकी वित्त मंत्री टिमगैथ्नर ने कहा कि चीन की मुद्रा का मूल्य अब भी विश्व बाज़ार में बहुत कम है और कई अमीर देश मानते हैं कि इससे चीनी निर्यात को अनुचित बढ़ावा मिलता है।
32.
अंतरर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चीन की अर्थव्यवस्था की वार्षिक समीक्षा में कहा, “ चीन की मुद्रा के अंतरर्राष्ट्रीय बाज़ार में गिरने के एक तो ठोस संकेत नहीं मिले हैं और यदि ऐसा है भी तो इससे विश्व व्यापार के संतुलन में कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा.”
33.
श्री मित्तल ने बताया कि कपड़ा. सिले सिलाए वस्त्र और चमडे के क्षेत्र में भारत के प्रतिस्पर्धी देश मसलन चीन की मुद्रा यूआन 3.6फीसदी. पाकिस्तानी रूपए 0.3 प्रतिशत.बंगलादेशी टका3.2 फीसदी बढा है1 दूसरी आेर श्रीलंका का रूपया 4.7 प्रतिशत कमजोर हुआ है1 इससे इस वर्ष जनवरी से भारतीय निर्यात महंगा हुआ है
34.
कारण यह कि चीन की मुद्रा का मूल्य बढ़ने के साथ-चीन में बना माल विश्व बाजार में महंगा हो जाएगा, परंतु उसी माल को सप्लाई करने वाले दूसरे तमाम देश हैं जैसे बांग्लादेश द्वारा कपड़े, थाईलैंड द्वारा कार एवं दक्षिण कोरिया द्वारा इलेक्ट्रिक उपकरण विश्व बाजार में सप्लाई किए जा रहे हैं।
35.
पिछले कुछ वर्षो में दुनिया में हुए कोयला, तेल, गैस व यूरेनियम के अधिकांश बड़े सौदे चीन की कंपनियों ने किए हैं और चीन की मुद्रा युआन भविष्य में नई ताकत बन सकती है यानी कि यह मानना गलत नहीं है कि दुनिया का पहिया अब चीन के इशारे पर घूम रहा है।
36.
चीजों का इस लिए कि चीन की मुद्रा हिन् दुस् तान में और हिन् दुस् तान की मुद्रा चीन में चलाने में मशक् कत करनी पडती इस लिए लोग ऊन के बदले दाल, दाल के बदले ऊन, चावल के बदले दाल या और भी जरूरी चीजों को आपस में बदल कर अपने देश के लोगों के बीच बेचते थे।
चीन की मुद्रा sentences in Hindi. What are the example sentences for चीन की मुद्रा? चीन की मुद्रा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.