यदि वे ढृढ न रहे होते अथवा उन्होने अपनी कुशलता का पूरा उपयोग न किया होता, तो जो सर्वसम्मत रिपोर्ट तैयार हो सकी वह न हो पाती और आखिर मे जो कानून पास हुआ वह भी न हो पाता ।
32.
पर मेरा ढृढ विश्वास है कि आज जिस अटपटी परिस्थिति मे हम पड़े हुए है उसमे मेरे-जैसी परिस्थितियो मे फँसे हुए स्वाभिमानी मनुष्य के सामने इसके सिवा दुसरा कोई सुरक्षित और सम्मानयुक्त मार्ग नही है कि आज्ञा का अनादर करके उसके बदले मे जो दंड प्राप्त हो, उसे चुपचाप सहन कर लिया जाय ।
33.
इसके लिए यदि कोई स्पेशल कानून भी बनानी पड़े तो सरकार को पहल कर ऐसा करना चाहिए ताकि दुनिया को यह बताया जा सके कि जब भारत की अिस्मता, अखण्डता और सहिष्णुता के साथ कोई छेड़ छाड़ करेगा तो भारत भी ढृढ संकल्पित हो किसी हमले का मुंहतोड़ जबाब ही नहीं देता बल्कि दुश्मन की छक्के छुड़ा देता है।
34.
पर बिना दलील किये मैं यहाँ अपना यह ढृढ निश्चय ही प्रकट किये देता हूँ कि जो मनुष्य ईश्वर से डरकर चलना चाहता हैं, जो ईश्वर के प्रत्यक्ष दर्शन करने की इच्छा रखता हैं, ऐसे साधक और मुमुक्षु के लिए अपने आहार का चुनाव-त्याग और स्वीकार-उतना ही आवश्यक है, जितना कि विचार और वाणी का चुनाव-त्याग और स्वीकार-आवश्यक हैं ।
35.
इस संवाद को लगभग बीस वर्ष हो चुके है, फिर भी उस समय के मेरे ये विचार आज के अनुभव से अधिक ढृढ हुए है, और यद्यपि मेरे पुत्र अक्षर ज्ञान मे कच्चे रह गये है, फिर भी मातृभाषा का जो साधारण ज्ञान उन्हें आसानी से मिला है, उससे उन्हें और देश को लाभ ही हुआ है और इस समय वे देश मे परदेशी जैसे नही बन गये है ।
ढृढ sentences in Hindi. What are the example sentences for ढृढ? ढृढ English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.