31. यानी कोई एक पक्ष यह कह दे कि वह किसी भी सूरत में एक साथ नहीं रह सकते तो तलाक का आधार बनता है। 32. ऐसा विवाह जो बिखर चुका हो और पटरी पर न लाया जा सके इसे तलाक का आधार बनाने की बात कोई नई नहीं है। 33. इसलिये इस तरह की चुप्पी क्रूरता की श्रेणी में आती है और हिन्दू विवाह अधिनियम के अनुसार यह तलाक का आधार बन सकती है। 34. किसी पुरुष पर उसकी बहन या साली से गलत रिश्ते रखने का आरोप लगाना मानसिक क्रूरता है और यह तलाक का आधार बन सकता है। 35. न्यायाधीश ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि पत्नी की गर्भ धारण करने की असमर्थता तलाक का आधार नहीं हो सकती है। 36. असहमति के मामलों में, प्रतिक्रिया तलाक का आधार से संपत्ति, बच्चे हिरासत या समर्थन के विभाजन पर असहमति के लिए कुछ भी कवर विवादों हो सकता है. 37. है कि नहीं? और जहां तक बच्चों और पिता के नमूने मेल नहीं खाने की बात है, यह तलाक का आधार भी बनता है ……. 38. हिन्दू विवाह अधिनियम में क्रूरता को तलाक का आधार माना गया है, लेकिन क्रूरता की परिभाषा को लेकर शुरू से ही निचली अदालतों में मतैक्य का अभाव रहा है। 39. इसका फ़ायदा क्या है? यह तर्क न्यायसंगत नही लगता की अगर शादी को निभाना कठिन हो और सुधार की कोई संभावना न दिखे तो यह भी तलाक का आधार हो। 40. साधारण आपसी गाली गलौच तलाक का आधार नहीं हो सकता * परविंदर सिंह ने पूछा है-* मेरी पत्नी मुझे बहुत तंग करती है बात-बात पर गंदी गंदी गालियाँ निकालती है।