31. दहकता हुआ गुस्सा और उन्मुक्त सच्चा प्रेम है, और उनमें एक भी शब्द भरती का32. तुम्हारी कृतज्ञताओं के कंबल में, ठिठुरता है मेरा वर्तमान और दहकता हुआ देखो गुलाबी अतीत। 33. अग्रि के ऊपर से राख हटा दी जाए तो फिर दहकता हुआ अंगार प्रकट हो जाता है। 34. वह द्वन्द के ज्वाला से दहकता हुआ एक शोला है जो खुद धूं-धूं करके जल रहा है. 35. मुझे अपने कैशोर्य का चेहरा याद आता है-शीशे पर दहकता हुआ लाल-लाल, गुस्सैल मुहाँसों से भरा। 36. लपटों से घिरा एक दहकता हुआ अग्निपिंड क्षितिज के एक ओर से दूसरी ओर बढ़ा चला जा रहा था। 37. शायर का कहना है-दहकता हुआ इक जहन्नुम है दुनिया, मगर फिर भी जीने को जी चाहता है। 38. उसके जिस् म का दहकता हुआ चंपई रंग, उसकी कटीली आँखें, उसकी दिल को लुभाने वाली मुस् कुराहट। 39. लेकिन अन्त में जब उसको पूर्णरूपेण मारने हेतु एक खम्बे को बिलकुल तप्त लाल दहकता हुआ कर दिया गया । 40. इसके बाद एक दिन हाथ ऊपर को और पांव नीचे जकड़ दिए गए, पैर पर दहकता हुआ कोयला रख दिया गया।'