31. भारत में हुए अधिकतर सांप्रदायिक दंगों की पृष्ठभूमि में भी धार्मिक जुलूस ही रहे हैं. 32. धार्मिक जुलूस को ले सामने आए दो गुट, बिगड़े हालात के बाद इलाके में कर्फ्यू-33. धार्मिक जुलूस के दौरान विवाद: दो गुटों में पथराव, बिगड़े हालात के बाद इलाके में कर्फ्यू34. धार्मिक जुलूस पहले भी निकाले जाते थे लेकिन अब उनमें उन्माद का प्रदर्शन होने लगा है.35. मंदिर के उद्धाटन के मौके पर निकाले गए एक धार्मिक जुलूस में कई मूर्तियों की यात्रा निकाली गयी। 36. पुलिस के अनुसार चैक क्षेत्र की कंघी वाली गली से धार्मिक जुलूस पुत्तन साहब की कर्बला जाना था। 37. गलियों-सड़कों पर केवल लाऊडस्पीकरही प्रदूषण नहीं फैलाते, रंगबिरंगे धार्मिक जुलूस भी वही काम करतेहैं जो चुनावी रैलियाँ करती हैं. 38. अब धार्मिक स्थलों से ध्वनिप्रदूषण को कम करने और धार्मिक जुलूस सड़कों पर लाने कोप्रतिबंधित करने पर विचार करें. 39. अब धार्मिक स्थलों से ध्वनिप्रदूषण को कम करने और धार्मिक जुलूस सड़कों पर लाने कोप्रतिबंधित करने पर विचार करें. 40. ऐसे में शादी के चल समारोह से लेकर धार्मिक जुलूस निकालने की अर्जियां जिला प्रशासन के पास आ रही हैं।