वीएचपी के विरोधियों का आरोप है कि 84 कोसी परिक्रमा के बहाने वो वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती है, ताकि बीजेपी को 80 और 90 के दशक की तरह ही हिंदू वोट का फायदा मिल सके।
32.
उल्टा जब से देश में हिंदुत्ववादी शक्तियों ने धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करना शुरू किया है लगभग सभी संसदीय राजनीतिक दलों ने धर्म की किसी भी बुराई के खिलाफ बोलने की बात तो छोड़ उंगली उठाना भी छोड़ दिया है।
33.
क्या समाज के अहम् के आगे व्यक्ति का स्वाभिमान कोई मायने नहीं रखता? ये सब सवाल इसलिए, क्योंकि आज चाहे देश या राज्य पर शासन की हो या समाज में अधिकार ध्रुवीकरण करना मजबूरी नहीं सुविधा हो गया है।
34.
मुलायम सिंह यादव से इस चुनाव और आगे विधानसभा चुनाव में भी हाथ मिलाए रखने की जो बात उन्होंने कही है, उसका एक ही राजनीतिक मतलब है कि वे पिछड़ों, दलितों और मुसलमान मतदाताओं का अपने पक्ष में ध्रुवीकरण करना चाहते हैं।
35.
अब सपा सरकार द्वारा इस तरह का कदम उठाये जाने के बाद से कहीं न कहीं उन फिरकापरस्त ताकतों को बल मिलेगा जो समाज में हिन्दू-मुस्लिम विवाद को हवा देना चाहते हैं, अराजकता फैलाना चाहते हैं, धर्म के नाम पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं.
36.
भारतीय राजनीति में एक शक्तिशाली नेता के तौर पर उभरे नरेंद्र मोदी के दामन पर भी 2002 में हुये गुजरात दंगों की छींटें हैं और इन दंगों में मारे गये एक खास समुदाय के लोगों के प्रति दुख व्यक्त करने के लिए नरेंद्र मोदी ने जिन अल्फाजों का इस्तेमाल किया है, उसका लक्ष्य आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय समाज का मजबूती से ध्रुवीकरण करना है।
37.
लेकिन देश के लोकतंत्र और चुनाव के बारे में मामूली ज्ञान रखने वाला इंसान भी जानता है कि यहाँ चुनाव जीतने के लिए धर्म और जाति के आधार पर उम्मीदवार खड़े करना, चुनाव के समय झूठे वादे करना, साम्प्रदायिक दंगे भड़काकर हिन्दू-मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करना, वोट खरीदना, शराब पिलाना, बूथ कब्जाना और तरह-तरह के आपराधिक हथकंडे ही जीत-हार का फैसला करते हैं।
38.
रामदेव बाबा का आंदोलन भले ही असफ़ल हो जाए, लेकिन “ सेकुलरि ज़्म ” बड़ा मुद्दा, या भ्रष्टाचार बड़ा, यह बात यदि आम जनता के दिलो-दिमाग में बैठ जाये तो आगे का काम आसान हो …:):) बस दिग्विजय, लालूप्रसाद, अग्निवेश इत्यादि की बयानबाजी अगले कुछ दिन और जारी रहे … तो इसमें 2-4 लोग और कूदेंगे तब फ़िर सेकुलरिज़्म Vs भ्रष्टाचार के बीच ध्रुवीकरण करना आसान होगा … ==========
ध्रुवीकरण करना sentences in Hindi. What are the example sentences for ध्रुवीकरण करना? ध्रुवीकरण करना English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.