31. पियाली फाइव स्टार जीवन यापन करती थी, इसका खर्च कहां से आता था, पुलिस को इसका सुरग अभी तक नहीं मिला।32. पियाली के मंत्री के अलावा मंत्री से घनिष्ठ संबंध वाले शारदा समूह से रिश्ते के खुलासे से शायद इन अनुत्तरित प्रश्नों का जवाब मिल जाये।33. जब दो साल साथ रहने के बाद एक दिन बस ऐसे ही किसी बेचैनी में उसने कहा था मैं निकल जाऊँगा एक दिन पियाली ... 34. न पुलिस को यह मालूम है कि जिस मंहगी गाड़ी से पियाली चलती थी, वह उसीकी थी या उसे किसी ने उपहार में दी थी। 35. अपने शिष्यों में जिन्हें वे जिक्र लायक समझते हैं वे हैं शुभमय भट्टाचार्य, पम्पा बनर्जी, पियाली मलाकार, रूपाली कुलकर्णी और डॉ. हेमराज चंदेल। 36. अब यह सवाल उठता है कि चिटफंड गोरखधंधे के बारे में कुछ खतरनाक तथ्य जान लेने के कारण ही तो पियाली की जान नहीं गयी। 37. खासकर तब जबकि जिस मंत्री के संरक्षण में पियाली का कोलकाता में जीवन यापन था, उन्हीं का नाम बी सुदीप्त और शारदा से जुड़ा हुआ है। 38. पुलिस ने झोंकी ताकत पुलिस की जांच रतन चटर्जी (स्वर्गीय) के दामाद प्रलय दास और उनकी पुत्री पियाली दास (मृतक) के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूम रही है। 39. राजारहाट के न्यू टाउन स्थित सिद्ध पाइन अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में पियाली मृत पायी गया, उसका किराया कौन भरता था, यह अभी नहीं मालूम चला। 40. मेरी आंखें उस रोज भी नहीं भरी थीं जब बचपन से मेरे हाथों की खीर खाने वाले मेरे बेटे ने खिसका के खीर की पियाली पसंद किया था खाना '