31. ऐसे में यदि पूंजीगत व्यय में कटौती की जाएगी तो इसका सीधा असर विकास कार्यो पर पड़ेगा। 32. बजट में पूंजीगत व्यय मद में 4, 067.70 करोड़का प्रावधान है जो कि कुल व्यय का 16.5 प्रतिशत है। 33. जिन बैंकों के भारी पूंजीगत व्यय की योजना है वे अपना खुद का एटीएम स्थापित कर सकते हैं। 34. वर्ष १९८०-८१ में इस परियोजना के पूंजीगत व्यय के लिए ७० करोड़रुपए के परिव्यय की व्यवस्था की गई है. 35. और राजकोषीय घाटा में कमी की गई है तो दूसरी ओर पूंजीगत व्यय में भी तो कमी आई है। 36. रिपोर्ट में कहा गया कि यदि वर्ष 2008-09 के दौरान पूंजीगत व्यय पिछले वर्ष से ज्यादा हो सकता है। 37. पीपीई की खरीद के संबंध में पूंजीगत व्यय को मंजूरी दे दी है और के लिए अनुबंधित किया है. 38. रिपोर्ट के मुताबिक भारत को 12 खरब डॉलर पूंजीगत व्यय और 10. 4 खरब डॉलर का परिचालन व्यय करना होगा। 39. सीसीएस परियोजनाआें में केवल पूंजीगत व्यय ही ज्यादा नहीं होता, बल्कि इसका संचालन व्यय भी काफी होता है । 40. प्रवेश में बाधा भी पूंजीगत व्यय के साथ काफी अधिक होती है और बिलिंग और प्रबंधन कुछ उपरिव्यय बनाते हैं.