हिंदी Mobile
Login Sign Up
Hindi-English > पूर्ण संरक्षण" sentence in Hindi

पूर्ण संरक्षण sentence in Hindi

Examples
31.V. भारत के बहुसंख्यक समाज का यह कर्तव्य है कि उन सब वर्गों को, जो कि राष्ट्र के प्रति सच्ची भक्ति रखते हैं, आश्वासन दे कि उनको कानून के अनुसार पूर्ण संरक्षण मिलेगा तथा सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सभी क्षेत्रों में उनके साथ समानता का व्यवहार होगा।

32.सोनिया गांधी ने बैठक में कहा कि राजनीतिक दलों को यह स्पष्ट संदेश भेजना चाहिए कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में राजनीतिक संपर्क और विकास कार्य अत्यंत आवश्यक हैं और आदिवासी समुदायों में यह भरोसा बंधाया जाना चाहिए कि उनका पूर्ण संरक्षण होगा तथा अतीत के अन्यायों का समाधान निकाला जाएगा।

33.न्यायालय ने धर्मिक स्वतंत्रता से सम्बन्धि संविधान की अनुच्छेद 25 व 26 का जिक्र करते हुऐ कहा कि हिन्दुओं को भी धार्मिक आजादी का पूर्ण संरक्षण मिलना चाहिए क्योकि आजादी के बाद से कुछ विशेष सम्प्राद के व्यक्तियों की जनसंख्या पूरे भारत के कुछ जिले / मोहल्लों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है।

34.जिन इमारतों का पूर्ण संरक्षण नहीं हो रहा उनमें पोतरा कुंड, संरक्षित प्राचीन टीले, राजा बल्देव सिंह, बलवंत सिंह एवं रणजीत सिंह की छतरियां, गोवर्धन का प्रसिद्ध कुसुम सरोवर, रसखान की समाधि, यमुना के पौराणिक घाट, कंस टीला, सौंख टीला जैसे प्रमुख और संरक्षित स्थल तक अवैध कब्जे या दुर्दशा की मार झेल रहे हैं।

35.न् यायालय ने धर्मिक स् वतंत्रता से सम् बन्धि स ंविधान की अनुच् छेद 25 व 26 का जिक्र करते हुऐ कहा कि हिन्दुओं को भी धार्मिक आजादी का पूर्ण संरक्षण मिलना चाहिए क् योकि आजादी के बाद से कुछ विशेष सम् प्राद के व् यक्तियों की जनसंख् या पूरे भारत के कुछ जिले / मोहल् लों में अप्रत् याशित रूप से वृद्धि हुई है।

36.भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अंतर्गत इस प्राकृतिक धरोहर का पूर्णरूप से संरक्षित प्रजाति का दर्जा प्राप्त है तथा इसका शिकार करने अथवा इसके किसी अवयव को रखने या व्यापार करने के अपराध के लिए कठोर दण्ड का प्रावधान है, परन्तु जन-चेतना तथा सक्रियता के अभाव में इसे वास्तविक पूर्ण संरक्षण अभी तक नहीं मिल पाया है और इनकी संख्या घटकर अब करीब 2100 रह गयी है।

37.इन सचिवों पर इनके आला अधिकारियों का पूर्ण संरक्षण हासिल होता है, सचिव तो सचिव, प्रशासनिक आला अधिकारी भी इस कानून को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, अपितु अपनी भोपाल तक साख होने के कारण आवेदक को बेवजह परेशान कर अनावश्यक जानकारियों के मोटी जानकारियों के बिल थमा कर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है, ताकि जानकारी हासिल न की जा सके, और इन के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार उजागर न हो सकें।

38.फिर अचानक नजर उस समाचार की और गया, जिसमे अमेरिका की एक तथाकथित अल्पसंख्यको की रक्षा संस्था द्बारा भारत को उन देशो की श्रेणी में रखे जाने की खबर थी, जो अल्पसंख्यको को पूर्ण संरक्षण नहीं दे पाते! उस तथाकथित सस्था का साफ़ तौर पर इशारा कंधमाल में ईसाइयों के साथ हुई हिंसा की और है, मगर क्या वह संस्था निम्नांकित आंकडो को देखने के बाद भी अपनी राय पर कायम रहेगी कि इस देश में वास्तविक तौर पर अल्प्संखयक कौन है?

  More sentences:  1  2  3  4

पूर्ण संरक्षण sentences in Hindi. What are the example sentences for पूर्ण संरक्षण? पूर्ण संरक्षण English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.