31. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक देकर भाई चारे का संदेश दिया। 32. राजधानी में तनाव के बाद हुए मुख्यमंत्री की तरफ से इफ्तार पार्टी में आपसी भाई चारे का माहौल दिखाई पड़ा। 33. अब उनके मानने वाले भी इस परंपरा को आगे ना बढ़ाते हुए देशहित में प्रेम और भाई चारे का पैगाम दें। 34. अब गौर करने कि बात है शाही इमाम खुद एक बड़े सांप्रदायिक तत्व है और भाई चारे का विरोध करते है. 35. इस भाई चारे का प्रदर्शन मदीने के एक मुसलमान (अंसार) ने एक प्रवासी मुसलमान से उस समय किया था । 36. जिले के निवासिओं ने सौहार्द एवं शांति बरक़रार रखते हुए शक्ति की देवी की आराधना कर भाई चारे का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। 37. महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें 17स्कूलों के बच्चे भक्तिऔरआपसी भाई चारे का संदेश दे रहे थे। 38. बैंक के टाण्डा शाखा प्रबन्धक निशीत भटनागर ने कहा कि इस मौके पर हम लोग एकत्रित होकर भाई चारे का संदेश देते है। 39. उनके बीचऊंच-नीच का कोई अन्तर नहीं है खुदा के लिए सब बराबर हैं इसलिए उनको एकदूसरे के साथ भाई चारे का व्यवहार करना चाहिये. 40. “ खून का रंग एक है ” इस नारे के साथ भाई चारे का पैगाम हर रंग मे रंग नीले आसमां तले मिलकर बिखेर डाले।