हिंदी Mobile
Login Sign Up
Hindi-English > भावनाशून्य" sentence in Hindi

भावनाशून्य sentence in Hindi

Examples
31.परंतु इस्लामवादी आतंकवाद के वास्तविक लक्ष्य विश्व का अनुभव पूरी तरह भावनाशून्य हो चुका है और इसके प्रति क्षमाभाव रखने वाले और इसे न्यायसंगत ठहराने वाले सन्न हैं और कुछ भी बोल नहीं पा रहे हैं।

32.बहुत ही शर्मनाक थी वो धटना जो उस मासूम के साथ घटी और उस से भी शर्मनाक है भावनाशून्य हो चुके मीडिया और राजनीतिक दलों की भूमिका जो इस हादसे की आंच पर अपने स्वार्थ की रोटियां सेंकने में लगे हैं..

33.फील्ड वर्क जमीनी स्थिति को जानने पहचाने में सहायक तो होता ही है, अपने पूर्वाग्रहों, पूर्व निर्धारित धारणाओं, संकीर्ण दृष्टि और निर्वैयक्तिक और भावनाशून्य विवेचन के दायरे से ऊपर उठ कर सामाजिक समस्याओं को मानवीय संवेदनाओं से परखने का मौका भी देता है।

34.ननकीराम कंवर के भावनाशून्य चेहरे पर संवेदना के वे कंटूर कहां उभरते हैं जिससे समझ आए कि आदिवासी होने के नाते उन्हें उन लाल रक्त कणों की चिंता है, जिसके कम होने से मनुष्य को क्या आदिवासी होने का प्रमाण पत्र दिया जाना चाहिए?

35.जहाँ नायक रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में नियमों से हठधर्मिता की हद तक बँधा एक भावनाशून्य इंसान है, वहीं दूसरी ओर नायिका जीवन को सहजता से, किसी भी तरह की शर्त और नियमों के बंधन से मुक्त होकर जीने वाली भावुक और संवेदनशील नारी है।

36.आज की शिक्षा पद्धति, विद्यार्थिंयों को यांत्रिक पद्धति से शिक्षा देकर पैसा कमाने के योग्य बनाती है | इस शिक्षा पद्धति से शिक्षित लोग प्राय: संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्त्व के संदर्भ में भावनाशून्य होते है | यही बात ध्यान में रखकर दीनदयाल उपाध्याय..

37.जहाँ नायक रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में नियमों से हठधर्मिता की हद तक बँधा एक भावनाशून्य इंसान है, वहीं दूसरी ओर नायिका जीवन को सहजता से, किसी भी तरह की शर्त और नियमों के बंधन से मुक्त होकर जीने वाली भावुक और संवेदनशील नारी है।

38.हाल में प्रदर्शित अपना आसमान नामक फिल्म में असाध्य बीमारी से ग्रसित बालक को एक नीम-हकीम कुछ इंजेक्शन देते हैं, जिससे वह ठीक होकर गणित में समृद्धि और शोहरत अर्जित करता है, परंतु अस्वाभाविक ढंग से निरोग होने की प्रकृति उसे भावनाशून्य और निर्मम बना देती है।

39.क्या यह पुर्जा मधुर संगीत पसन्द करेगा? टे ª न के इन्जन के पीछे टैक्टर-ट्राली जोड़ने का क्या हश्र होगा? फैक्ट्री की धूम-धड़ाका और जिन्दगी की भाग-दौड़ व अराजकता से मैच करता हुआ आज वैसा ही संगीत व डांस लोकप्रिय हो रहा है जो मशीन के पुर्जे की तरह एकांगी और भावनाशून्य होता है।

40.पियूष जी ऐसी भावनाएं उसी हृदय में उत्पन्न हो सकती हैं, जिसने (माँ) को महसूस किया है,उसकी भावनावें जिस हृदय को आज भी स्पन्दित करती हैं,आपका लेख उनके लिए एक प्रेरणा है जिनके हृदय भावनाशून्य हो गये हैं,क्योंकि जीवन का प्रथम पृष्ठ (माँ)ही होती है,और माँ के लिए हम उसके आखिरी पन्ने तक विस्तृत रहते हैं |

  More sentences:  1  2  3  4  5

भावनाशून्य sentences in Hindi. What are the example sentences for भावनाशून्य? भावनाशून्य English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.