31. इन सबके बीच अपनी भाषा की प्रकृति को बरकार रखते हुए इसमें लचीलापन लाना होगा. 32. गति का परिज्ञान भाषा की प्रकृति , नाद के परिज्ञान एवं अभ्यास पर निर्भर करता है। 33. पाठक कहिए या उस भाषा की प्रकृति कहिए, जिसमें हम अनुवाद कर रहे होते हैं. 34. लेकिन नए शब्द बनाते समय मूलमंत्र बस यही है कि वे भाषा की प्रकृति के अनुकूल हों. 35. लेकिन भाषा की प्रकृति को कृत्रिम रूप से बदलने की असली प्रयोगशाला शब्द नहीं, वाक्य है. 36. अपनी भाषा की प्रकृति की पहचान न रहने के कारण कुछ लोग उसका स्वरूप भी बिगाड़ चले हैं। 37. इससे न तो अपनी भाषा की प्रकृति बदलती हैं और न ही दूसरे भाषा का अपमान होता है। 38. इस प्रकार इस भाषा की प्रकृति परवर्ती भाषाओं के साथ कुछ मेल खाते हुए भी एकदम भिन्न है। 39. मान्यवर, यहाँ भाषा की प्रकृति के अनुसार य का लोप नहीं विनाश होगा और विनाश तो विनाश होता है। 40. अनुवादक आर. शांता सुंदरी ने यथासंभव लक्ष्य भाषा की प्रकृति के अनुरूप भाषांतरण में सफलता प्राप्त की है।