31. एक शताब्दी के संघर्ष के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में मत देने का अधिकार नारी को सन् १९२० में मिला। 32. चुनाव के अतिरिक्त अन्य विषयों में समान मत प्राप्त होने पर अध्यक्ष को एक अतिरिक्त मत देने का अधिकार रहेगा। 33. उन्होंने बताया कि अमेरिका में रहने वाले 25 लाख भारतीयों में से 60 फीसदी को मत देने का अधिकार है। 34. संघीय साखेम कबीलों में भी साखेम थे और उन्हें कबीलों की परिषद में भाग लेने और मत देने का अधिकार था। 35. (३) सन् १ ८ ९ ३-संसार में पहली बार महिलाओं को मत देने का अधिकार प्राप्त हुआ। 36. किन्तु प्रतिबन्ध यह है कि खण्ड (ख) में निर्दिष्ट व्यक्तियों को निगम की बैठकों में मत देने का अधिकार नहीं होगाः 37. संघीय साखेम कबीलों में भी साखेम थे और उन्हें कबीलों की परिषद में भाग लेने और मत देने का अधिकार था। 38. जिला न्यायाधीश, न तो प्रस्ताव के गुण-दोषों पर भाषण दे सकेगा और न उसे उस पर मत देने का अधिकार होगा। 39. भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव पुनर्विलोकन समिति के संयोजक होंगे, किन्तु उन्हें मत देने का अधिकार नहीं होगा । 40. एक जुलाई को होने वाले चुनाव आईएएएफ के देखरेख में होंगे और इनमें प्रत्येक सदस्य को एक मत देने का अधिकार होगा।