31. सच तो यह है कि दलित रचनाकार न तो लुक-छिपकर या घुमा-फिराकर बात कहने का हिमायती है। 32. लुक-छिपकर वह नाच देखने चले जाते थे और नृत्य-मंडलियों में छोटी-मोटी भूमिकाएं भी अदा करने लगे थे।33. मुन्नी के आक्रामक तेवरों ने रामअवतार को भयभीत कर दिया तो उसने लुक-छिपकर शराब पीना शुरू कर दिया। 34. लुक-छिपकर पाप कर्म करते हुए भयभीत और आशंकाग्रसित अनैतिक समागम-व्यभिचार के फलस्वरूप जन्मे बालक अपना दोष-दुर्गुण साथ लाते हैं।35. जिस दिन तेरे बाबू दरबार जाते थे, मैं और वह झरोखे में खड़े होकर लुक-छिपकर उन्हें देखा करती थीं। 36. उसका काम रात को लुक-छिपकर धीरेन को खाना पहुँचाना, उसे कुटुम्ब का समाचार देना और उसका समाचार लाना था। 37. उनके पिता देवता तथा मां असुरों से संबद्ध थीं अत: वे लुक-छिपकर असुरों को भी आहुति दिया करते थे। 38. लुक-छिपकर पाप कर्म करते हुए भयभीत और आशंकाग्रसित अनैतिक समागम-व्यभिचार के फलस्वरूप जन्मे बालक अपना दोष-र्दुगुण साथ लाते हैं ।39. दिल्ली के उच्चतर लबके के नारी-समाज की प्रौढ़ सदस्याएँ लुक-छिपकर डॉक्टर सुशील से भेद लेने की चेष्टा करतीं, ‘ 40. लड़की अच्छी और बावफा थी सो हमारा प्रेम आगे भी लुक-छिपकर चलता रहा हम एक दूसरे से मिलते रहे, चिट्ठियाँ लिखते रहे।