31. इस जमीन का विक्रय पत्र १५ मई २००८ को अल्मोड़ा की तहसील में जमा कर दिया गया। 32. इस प्रकार उक्त विक्रय पत्र के अनुसार अपीलार्थी कृपाल सिंह द्वारा जमीन दिनांक 27. 1.1999 को खरीदी गई। 33. जितना अपीलार्थी / वादी के द्वारा विक्रय पत्र से खरीदा गया है, वह उसी को पाने का अधिकारी है। 34. श्यामा देवी ने मुझे यह भूमि दी थी, लेकिन वह विक्रय पत्र निष्पादित नहीं कर पायी थी। 35. नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प विक्रय पत्र (रजिस्ट्री), इकरार नामा (एग्रीमेंट), हकरसी (पावर) आदि कामों में इस्तेमाल किए जाते हैं। 36. आप द्वारा पहले से प्रस्तुत किए गए वाद में विक्रय पत्र का निष्पादन और पंजीयन पश्चातवर्ती घटनाएँ थीं। 37. धनपतराय के पिता ने जमीन इशफाक अहमद से खरीदना बताया, लेकिन कोई विक्रय पत्र पेश नहीं किया गया। 38. ग / 1 विक्रय पत्र के साथ 18ग/6 नक्शा संलग्न है जिसके पीछे मोहर उप निबन्धक (सदर) अल्मोड़ा अंकित है। 39. जिसमें बाद में संशोधन द्वारा विक्रय पत्र दि. 5.12.77 को अवैध धोषित किये जाने का अनुतोष बढ़ाया गया। 40. यह भी आधार लिया गया कि निम्न न्यायालय ने अवैध कथित विक्रय पत्र को मानकर त्रुटि की है।