31. उसकी बात का विश्वास कर लेना अब हमारा फर्ज था या मजबूरी, सो किया और उसे दरवाजे के बाहर तक विदा कर आये। 32. वे बोलीं, “हनुमान! तुम्हारी बात सुनकर एक मन कहता है कि तुम सच कह रहे हो, मुझे तुम्हारी बात पर विश्वास कर लेना चाहिये। 33. किसी भी चीज पर आंख मूंदकर विश्वास कर लेना और भेड़चाल में शामिल हो जाना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता। 34. एक और बात, आंख मूंद कर ज्योतिष पर भी विश्वास कर लेना उचित नहीं, क्योंकि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। 35. वर्तमान समय के मद्देनजर यह कहना गलत नहीं होगा कि बिना सोचे-समझे किसी पर भी विश्वास कर लेना स्वयं के साथ विश्वासघात करना है. 36. अक्सर ही कहा जाता है कि धार्मिक नियमों को दिमाग की कसौटी पर कसे बिना आँख मूंद कर विश्वास कर लेना मानसिक गुलामी का प्रतीक है। 37. कारण दो. एक तो किसी पर विश्वास कर लेना और दूसरे अपनी औकात से आगे बढ़ कर किसी की मदद करने की कोशिश करना. 38. और ये विश्वास कर लेना थोडा कठिन है कि घोषणा होने तक आप को मालूम ही न हो कि आप पुरस्क्रित होने जा रहे हो. 39. जब नक्सली आते हैं और उन्हें समझाते हैं कि उनके हक़ की लड़ाई वे लड़ेंगे, तो उनका सहज ही विश्वास कर लेना बहुत ही साधारण बात है. 40. और हमारे भोले मन का इस पर तुरत फुरत विश्वास कर लेना , बचपन की अनेक गाथाओं में से एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा आज तक बना रहा ।