31. गाँव से उजडें किसानों, दस्तकारों, पशुपालकों और खेत मजदूरों को सम्मानजनक वैकल्पिक रोजगार नहीं मिला। 32. बाकी कर्मचारियों के लिए 20 से 25 किलोमीटर की परिधि में वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था की गई। 33. एक ओर अपनी जमीनें खोने का अफसोस तो दूसरी तरफ वैकल्पिक रोजगार न मिल पाने की हताशा। 34. बहुत तेज गति से पारंपरिक कृषकों का अन्य वैकल्पिक रोजगार क्षेत्र में पलायन हो रहा है. 35. शिक्षा, स्वास्थ्य, वैकल्पिक रोजगार के क्षेत्र में लगभग 30 हजार सेवा कार्य चल रहे हैं। 36. वे महसूस करते हैं विषयों के अन्योन्याश्रय और भी रचनात्मक व्यवहार में वैकल्पिक रोजगार प्राप्त करने के लिए. 37. मनरेगा एवं महिला स्व-सहायता समूह जैसी योजनाएं अकुशल एवं अर्द्धकुशल श्रमिकों के लिए वैकल्पिक रोजगार की भांति हैं। 38. उन्हें अन्त्यावसायी योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीयकृत बैंक से वैकल्पिक रोजगार के लिये 20 हजार रूपये का ऋण भी मिला। 39. वे जानते हैं कि उन्हें चाहे जैसा मुआवजा मिले, उन्हें वैकल्पिक रोजगार मिलने की उम्मीद बहुत कम है । 40. बिना 50 प्रतिशत इस आबादी के वैकल्पिक रोजगार का प्रबन्ध किए कोई भी प्रोजेक्ट लगाए जाने के हम खिलाफ हैं।