हिंदी Mobile
Login Sign Up
Hindi-English > संप्रेषण कौशल" sentence in Hindi

संप्रेषण कौशल sentence in Hindi

Examples
31.इसके अंतर्गत राष्ट्रीय नाटय विद्यालय जैसी व्यावसायिक संस्थाओं से सहयोग से आयोजित कार्यक्रमों में उनके मौखिक एवं अमौखिक संप्रेषण कौशल, टीम वर्क आंगिक भाषा (बॉडी लैंग्वेज), अभिव्यक्ति कौशल आदि का उन्नयन किया जाता है ।

32.मगर इतना तय है कि हमें चाहने वाले कुछ लोग हैंे जिनके बारे में हमारा मानना है कि उनकी वाद, संवाद और विचार का संप्रेषण कौशल हमसे अधिक प्रबल है और कहीं न कहीं हमसे पढ़कर प्रभावित होते हैं।

33.संप्रेषण कौशल का अर्थ भी आज अंग्रेजी ही हो गया है नियुक्ति के लिए समूह चर्चा एवं साक्षात्कार में हिन्दी का एक भी शब्द प्रयोग करने वालों को कई बार तो तुंरत प्रभाव से अचयनित कर दिया जाता है.

34.मगर इतना तय है कि हमें चाहने वाले कुछ लोग हैंे जिनके बारे में हमारा मानना है कि उनकी वाद, संवाद और विचार का संप्रेषण कौशल हमसे अधिक प्रबल है और कहीं न कहीं हमसे पढ़कर प्रभावित होते हैं।

35.सैद्धांतिक स्पष्टता, संप्रेषण कौशल से लैस और प्रबल परिणामोन् मुखी टीम बनाने के लिए प्रसिद्ध श्री नरेन् द्र कार्पोरेशन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया में संगठनात् मक सुधार परियोजना कार्यान्वित करने की टीमों के मुख् य सदस् य रहे हैं ।

36.भाषिक कौशल अथवा भाषिक सक्षमता के अभाव में व्यक्ति की अभिव्यक्ति एवं संप्रेषण की क्षमता प्रभावित और कुंठित हो जाती है और वह पेशे में अपनी अलग पहचान नहीं बना सकता इसलिए आज भाषा कौशल जो कि संप्रेषण कौशल का अभिन्न अंग है, महत्व बढ़ गया है ।

37.यह इस प्रकार से तैयार किया जाता है कि केवल उन्हीं व्यक्तियों का चयन होता है, जो बुध्दि, निष्ठा, साहस, निश्चय, उत्तम संप्रेषण कौशल, जिम्मेदारी की भावना, प्रभावी पारस्परिक कार्यकलाप, तार्किक योग्यता तथा देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन कर पाते हैं।

38.शोध सामाग्री के संकलन के लिए शोधार्थी को यदि हिंदी क्षेत्र में जाने की आवश्यकता पड़े तो वहां पर विषय संबंधी विचार विमर्श के लिए उसे अपने संप्रेषण कौशल पर निर्भर रहना पड़ता है जिसके अभाव में उसे संबंधित क्षेत्र से समुचित सहायता न मिल पाने की संभावना अधिक रहती है ।

39.कार्य के प्रति प्रतिबध्दता और कार्य का दबाव सहने की क्षमता, शांत स्वभाव, सर्जनात्मक क्षमताओं एवं प्रबंधकीय तथा प्रशासनिक जानकारी का मिश्रण, लोगों के बारे में निर्णय लेने, उन्हें समझने की क्षमता, संप्रेषण कौशल और भाषा पर अधिकार, लोक-रुचि का ज्ञान तथा देखने-समझने की प्रबल शक्ति।

40.संक्षेप में, सफल जनसंपर्क व्यवसायी में निम्लिखित गुण होने चाहिए-उत्तम संप्रेषण कौशल, विनम्रता और शिष्टाचार, मिलनसार और शांत स्वभाव, चतुर एवं सूझ-बूझवाला, दबाव के बावजूद कार्य करने की क्षमता, सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं में रुचि, लोगों से संपर्क रखना तथा संगठन की उत्तम क्षमता और आकर्षक व्यक्तित्व।

  More sentences:  1  2  3  4  5

संप्रेषण कौशल sentences in Hindi. What are the example sentences for संप्रेषण कौशल? संप्रेषण कौशल English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.