इस तरह हम देख सकते हैं कि जिस नयी आर्थिक नीति की माकपा बात कर रही है, वह रूसी पार्टी ने विशेष परिस्थिति में मजबूरी के चलते लागू की थी और उस समय भी सभी उद्योगों का सामूहिकीकरण या राजकीयकरण कर दिया गया था।
32.
इसलिए 1936 में ही, जब कृषि क्षेत्र में सामूहिकीकरण समाप्त हुआ और निजी सम्पत्ति का ख़ात्मा हुआ तो स्तालिन ने घोषणा की कि समाजवादी सोवियत संघ में अब शत्रुतापूर्ण वर्ग नहीं हैं ; मज़दूर, बुद्धिजीवी और छात्रों को मिलकर अब कम्युनिज़्म की ओर बढ़ना है।
33.
फिर भी इसका सामूहिकीकरण करने से गुरेज़ रखता हूं क्योंकि यह मुझ जैसे के लिए बहुत कष्टकारी होता है कि मुझे कोई ” वाद ” के दायरे में सिमटाकर रख दे और फिर उसी वाद को निशाना बना-बनाकर लगातार मुझे उस ” वाद ” से पैदा हुए हर बुरे के लिए कोसता फिरे.
34.
” हमारी लड़ाई पूंजीवाद से नहीं है | यह सामंतवाद के खिलाफ है | हम सरकारी-निजी भागीदारी (पब्लिक-प्राईवेट पार्टनरशिप) में विश्वास करते हैं | सामूहिकीकरण,समाजीकरण और राष्ट्रीयकरण हमारे वर्तमान एजेण्डे में नहीं है | हमें बडे पैमाने पर रोजगार पैदा करना है,जिसके लिए पनबिजली, पर्यटन आदि में पूंजीनिवेश और क्षमताओं के अधिकतम उपयोग की जरूरत है |”
35.
इस समझदारी के अनुसार जब 1936 में सामूहिकीकरण के अभियान के समाप्त होने के साथ उद्योग के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में भी सामूहिक सम्पत्ति स्थापित हो गयी, तब सोवियत संघ में कोई शत्रुतापूर्ण वर्ग नहीं बचे थे और अब सोवियत संघ में महज़ किसान, मज़दूर और बुद्धिजीवी थे, जिन्हें जनता की सेवा करनी थी और कम्युनिज़्म की दिशा में आगे बढ़ना था।
सामूहिकीकरण sentences in Hindi. What are the example sentences for सामूहिकीकरण? सामूहिकीकरण English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.