31. · सुनवाई का अधिकार : सुनवाई और यह सुनिश्चित करने का अधिकार कि अभिरूचि समुचित स्तर पर विचार के लिए प्राप्त की जाएगी। 32. मैथ्यू ने बताया कि इस संबंध में गुरुवार को सुनवाई का अधिकार कानून पर होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी चर्चा की जाएगी। 33. * सुनवाई का अधिकार और वह आश्वासित होने का अधिकार कि उपभोक्ता के हितों पर उपभुक्त मंच पर विधिवत रूप से विचार किया जाएगा। 34. प्रदेश में बेनामी संपत्ति के बड़े-बड़े मामले हो रहे हैं, लेकिन लोकायुक्त के पास इन मामलों बारे सुनवाई का अधिकार ही नहीं है। 35. सुनवाई का अधिकार अधिनियम, स्पेशल कोर्ट की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से भी लोगों को राहत मिल रही है।36. राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में ' लोक सुनवाई सहायता केन्द्रÓ स्था...... 37. राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम २०११, सुगम प्रणाली एवं राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 के क्रियान्वयन हेतु निरिक्षण करने बाबत 38. इसी क्रम में हमने लोक सेवा गारंटी तथा सुनवाई का अधिकार देने की पहल की है जिसका लाभ आमजन को मिले यह सुनिश्चित किया जायेगा। 39. आमजन की सुनवाई पूरी संवेदनशीलता एवं जवाबदेही के साथ करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 लागू किया। 40. राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम-2012 के तहत अब तक दर्ज 1. 32 लाख प्रकरणों में से 1.27 लाख का निस्तारण कर राहत प्रदान की गई।