31. जो कि अभियुक्त या उस के वकील को सुनवाई का अवसर दे कर खारिज की जा सकती है। 32. उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता को सुनवाई का अवसर देकर प्रकरण में विधिसम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे । 33. तथापि, शिकायत तब तक खारिज नहीं की जाए जब तक कि शिकायतकर्ता को एक बार सुनवाई का अवसर न दिया गया हो। 34. मुख्य न्यायिक मजिस्टेªेट को श्रीमती प्रेमलता पाण्डेय की जमानत धनराशि जब्त करने से पूर्व उसे नियमानुसार सुनवाई का अवसर देना चाहिए था। 35. तथापि, शिकायत तब तक खारिज नहीं की जाए जब तक कि शिकायतकर्ता को एक बार सुनवाई का अवसर न दिया गया हो। 36. आवादकार / अपीलांट के विद्वान अधिवक्ता ने मेरे समक्ष बहस करते हुए तर्क प्रस्तुत किया कि निम्न न्यायालय में उसे सुनवाई का अवसर नहीं दिया गया। 37. ऐसी स्थिति में न्याय हित में यह उचित होगा कि आदेश दिनांक 9-9-2009 निरस्त किया जाय और प्रतिवादीगण को सुनवाई का अवसर दिया जाय। 38. 7. आरोपी की सुनवाई का अवसर दिए बगैर सीआरपीसी की धारा 153 (3) के तहत जांच का आदेश नहीं दिया जा सकता। 39. सर्वोच्च न्यायालय के इस कथन से स्पष्ट है कि सेना प्रमुख की शिकायत पर निर्णय करने के पूर्व सुनवाई का अवसर प्रदान नहीं किया गया। 40. सिर्फ यह बात सामने आई हैं कि इस व्यक्ति द्वारा की गई जॉच के वक्त स्वंय रामकिशोर को सुनवाई का अवसर नहीं दिया गया हैं।