भागीरथी की वेगवती धारा का दृश्य, मरुत्-प्रवाह का शीतल, सुखद-स्पर्श, इन वनस्पतियों की सुरम्यता मुझमें जिन मौन आह्लादों की सृष्टि करती थीं-वे शब्दों के सृजन में काफी सहायक सिद्ध होते थे।
32.
पुरातन युगों की अनेक धरोहरों को अपने आप में समेटे वृंदावन केवल धार्मिक महत्व के कारण ही नहीं बल्कि अपनी सुरम्यता, पुरातनता, स्थापत्य, संस्कृति आदि के कारण भी दर्शनीय एवं पर्यटनीय है।
33.
दारुब्रह्म जगन्नाथ की पुण्यभूमि की सुरम्यता को निरंतर बनाने वाले हरे-भरे प्रदेश छत्तीसगढ़ में एक जामडाल ही है, जो अंधाधुंध और विकृत उजाड़ के बावजूद भी हर दुख-सुख में सिर पर हाथ धर देता है।
34.
शिवनाथ की धाराओं से आवृत्त इस स्थान की सुरम्यता और रमणीयता मांडुक्य ॠषि को बांधे रखने में समर्थ सिद्ध हुई और इसी तपश्चर्या स्थली में निवास करते हुए मांडुक्योपनिषद जैसे धार्मिक ग्रंथ की रचना हुई।
35.
पर्वतों की हसीन वादियों में अनेक ऐसे स्थान हैं, जो पर्यटन की दृष्टि से भले ही खास पहचान नहीं बना पाए, लेकिन वहां व्याप्त नैसर्गिक छटा और सुरम्यता घुमक्कड़ी के शौकीन लोगों को आकर्षित करती है।
36.
पौड़ी खुशनुमा है यहां का मौसम पर्वतों की हसीन वादियों में अनेक ऐसे स्थान हैं, जो पर्यटन की दृष्टि से भले ही खास पहचान नहीं बना पाए, लेकिन वहां व्याप्त नैसर्गिक छटा और सुरम्यता घुमक्कड़ी के शौकीन लोगों को आकर्षित करती है।
37.
संयोगवश दुश्चिंताओं में घिरी रानी भी असमय निद्रा भंग के बाद क्लांत मन को प्रकृति की सुरम्यता में रमा दुश्चिंताओं से मुक्ति हेतु सरोवर में स्नान करने चली आयीं थीं. चूँकि रानी आचार्य तथा शिष्यों के तीर्थाटन गमन तथ्य से अवगत थी,सो निश्चित होकर उन्होंने सरोवर के दुकूल में अवस्थित वृक्ष की शाख पर अपने वस्त्र रख सरोवर के स्निग्ध जल में मुक्त भाव से संतरण करने लगीं.
38.
अब मेरा मन बरसात के बाद की इस पर्वतीय हरितिमा, खाई खन्दकों की सुमनोहर वेश-भूषा, गगनचुंबी श्रृंखलाओं से उद्दाम गति से बहने वाले, वेगवान झरनों, पर्वतों की चोटियों, विरल पेड़-पौधों, गहरी और उतराई वाली घाटी की नित्य परिवर्तित सुरम्यता और उफबड़-खाबड़, संकरी और जोखिमभरी सड़कों की फिसलन पर से गुजरने वाली बसों के ही डीजल तथा मिट्टी के उबाउफ गुब्बारों में उलझता और मुक्त होता जा रहा था।
39.
जहाँ पर्वतों पर और पर्वतों से नीचे आकर बादल अटखेलियाँ करता है, जहाँ पर्वतों से फूटने वाले झरने निरंतर झर-झर करते हुए धरती की गोद में समाकर सुरम्यता प्रदान करते हैं, जहाँ की सड़कें पर्वतों का सीना चीरकर सर्पाकार आगे बढ़ती जाती हैं, जहाँ की सरहदें कामायनी के जलप्लावन का दृश्य उपस्थित करती हैं, जहाँ के पर्वत, झरनें, बादल, कन्द्राओं की रमणीयता हमें मंत्र मुग्ध कर देती है.
40.
मीलों तक फैला पड़ा जीर्ण व नष्टप्राय: हालत में पहुँच चुके ऐतिहासिक पुरावशेष चम्बल के भव्य संघर्ष की दास्तां का विराट इतिहास खुद ही बयां करते हैं! चम्बल के गहन भरकों में जहाँ एक ओर इतिहास के अनेक सर्ग छिपे हैं वहीं दूसरी ओर रमणीयता और सुरम्यता में भी घाटी का कोई मुकाबला नहीं! चम्बल के जंगल में तथा साथ ही संलग्न कोसों तक पसरे नजदीकी अंचल में अनेक मनोरम दृश्यों की भरमार है!
सुरम्यता sentences in Hindi. What are the example sentences for सुरम्यता? सुरम्यता English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.