31. मध्यम और लघु उद्योगों की नौ सेना के आधुनिकीकरण व स्वदेशीकरण में अहम भूमिका हो सकती है। 32. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस स्वदेशीकरण की बात भाजपा करती थी उस पर कुछ भी नहीं किया। 33. वे कहते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए मैं स्वदेशीकरण का हिमायती हूं। 34. चार-रक्षा उत्पादन में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी को बढ़ावा देना। 35. जरूरत तो इस बात की है की भारत की संपूर्ण अंग्रेजी व्यवस्थाओं का स्वदेशीकरण किया जाये …. 36. नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने जंगी पोतों का बहुत हद तक स्वदेशीकरण कर लिया है। 37. शायद इसी डर से ओबामा साहब का भी स्वदेशीकरण हो रहा है और वे आउटसोर्सिंग बंद कर रहे हैं। 38. नौसेना के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने जंगी पोतों का बहुत हद तक स्वदेशीकरण कर लिया है। 39. वहीं, एके एंटनी स्वदेशीकरण और सुरक्षा संवेदनशीलता का हवाला देते हुए ऐसे किसी कदम का मुखर विरोध कर रहे थे। 40. जांच में खुलासा हुआ था कि सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई ने टाट्रा ट्रकों के स्वदेशीकरण की दिशा में बहुत कम प्रयास किए थे।