हिंदीEnglish中文简中文繁EnglishFrançais日本語한국어Bahasa IndonesiaРусскийالعربيةไทย Mobile
Login Sign Up
English-Hindi > genius" sentence in Hindi

genius in a sentence

Examples
31.But because a potential mathematical genius might fail to blossom while blue eyes almost always arise , there is no reason to conclude that blue eye colour is entirely a matter of heredity and mathematical ability entirely a consequence of environment .
भावी गणितीय प्रतिभा का अभिव्यक्ति से वंचित रह जाना अथवा नीली आंखों का सदौव प्रकट होना- इस बात का प्रमाण नहीं है कि आंखों का नीला रंग संपूर्णत : जीनमूलक है तथा गणितीय प्रतिभा सर्वथा परिवेशमूलक .

32.It may be that India will resolve this crisis of the spirit by turning more and more to this new order , but , when she does so , it will be in her own way , making the structure Fit in with the genius of her people .
हो सकता है कि हिंदुस्तान अपने यहां विचारधाराओं के टकराव को इस नयी व्यवस्था से ज़्यादा से ज़्यादा मदद लेकर दूर करे , लेकिन जब भी वह करेगा उसका अलग अपना तरीका होगा-वह उस ढांचे को अपनी जनता की प्रतिभा के मुताबिक तैयार करेगा .

33.Musical pillars and icons are examples of architectural and sculptural genius which could create out of stone as well as metal , forms that are not only of visual beauty but also of musical value .
हमारे सांगीतिक खंभे तथा मूर्तियां उस वास्तुशिल्पीय एवं मूर्तिकला संबंधी प्रतिभा के उदाहरण हैं जिसने पत्थर तथा धातु से निर्मित हमें ऐसे कीमती नमूने दिये हैं जो न केवल देखने में सुंदर हैं , बल्कि संगीत की दृष्टि से भी मूल्यवान हैं .

34.The lyric poet , the dramatist and the story-teller have pooled their genius to make some of these pieces rank among Tagore 's finest legacies to his people , cherished as much by the young as by the old .
वाणीकारों , नाटककारों और कहानीकारों ने जो कुछ अपनी प्रतिभा के द्वारा एकत्रित किया था , उनमें से कुछ अंशों को रवीन्द्रनाथ ने अपने पाठकों के लिए श्रेष्ठ धरोहर के रूप में प्रस्तुत किया , जिसे न केवल उनके किशोर पाठक बल्कि बड़े भी पसंद करते रहे .

35.Thus there grew up between the motherless boy and this childless lady a warm affection and friendship which satisfied and sublimated the pent-up , chaotic yearnings of his adolescence and warmed his wayward genius into fruitfulness .
इस प्रकार एक मातृहीन बालक और एक संतानहीन महिला के बीच एक प्रगाढ़ स्नेह बंधन और सौहार्द्र पैदा हुआ जिसने एक उच्छृंखल बालक को आश्वस्त और उदात्त किया और साथ ही उसकी किशोरावस्था की अंधी तलाश और सनकी प्रतिभा को सींचते हुए उसे फलप्रसू बनाया .

36.Within our media, we need to regularly lionize efforts like the Tata Nano and plenty of others so that more Indians know about the kind of great innovation work that happens in our country. - “India's Indigenous Genius: Jugaad”, Wall Street Journal, 15 July 2009
अपने मीडिया में हमें नियमित रूप से टाटा नैनो और बहुतेरे ऐसे प्रयासों को बहुत महत्व देना चाहिए ताकि भारतीय जाने कि हमारे देश में किस प्रकार की उम्दा नवरचना हो रही है। - “भारत की स्वदेशी प्रतिभा: जुगाड़”, वॉल स्ट्रीट जर्नल, 15 जुलाई 2009

37.Its “ sprouting ” at this period of his life simply means that this vague awareness became more conscious and explicit and became a quest for the guiding Muse of his genius and destiny , the Personality within and above his personality .
इस भाव का ? अंकुरण ? उनके जीवन के आरंभिक वर्षों में हो जाने का सीधा-सादा तात्पर्य है कि यह स्पष्ट चेतना क्रमश : प्रबुद्धतर और स्पष्टतर होती जाती है , जो कि उनकी प्रतिभा और नियति से संबंधित उनके व्यक्तित्व के अंदर और व्यक्तित्व से परे अपनी तलाश में पथ प्रदर्शक चिंतन प्रदान करती है .

38.He is a great warrior, energetic, scholar, brave, supreme in sensory control, wise, handsome, valiant, destroyer of evil, war strategist, keeper of ethics and morals, respectful gentleman, caretaker of his subjects, he who pardons if anybody surrenders to him, scholar in all scriptures and is a genius in all respects.
वे अत्यन्त वीर्यवान तेजस्वी विद्वान धैर्यशील जितेन्द्रिय बुद्धिमान सुंदर पराक्रमी दुष्टों का दमन करने वाले युद्ध एवं नीतिकुशल धर्मात्मा मर्यादापुरुषोत्तम प्रजावत्सल शरणागत को शरण देने वाले सर्वशास्त्रों के ज्ञाता एवं प्रतिभा सम्पन्न हैं।

39.For sheer delight in the creation of forms , light-heartedness of mood , playfulness of thought and liveliness of language , for the exquisite frivolity of genius , Tagore never wrote anything finer , whether before or after , than the book of poems with which he closed the fortieth year of his life .
रूपाकार की सर्जना मात्र के लिए , मनोदशा की अंतरंगता , विचारों और चांचल्यपूर्ण भाषा की जीवंतता , प्रतिभा के उत्कृष्ट एवं चपल प्रदर्शन मात्र के लिए पहले या बाद में कविता के इस संग्रह से श्रेष्ठ कोई रचना नहीं लिखी और जो कि उनके जीवन के लगभग चालीसवें वर्ष में लिखी गई .

40.The poem is a new Meghaduta in honour of the old and shows that Rabindranath was now confident enough of his genius to claim kinshipwith the greatest classical poet of his country-like Dante paying homage to Virgil .
प्राचीन की संवर्धना में लिखित यह कविता एक नवीन मेघदूत थी और यह जताती है कि रवीन्द्रनाथ में इतना आत्मविश्वास आ चुका था कि वे अपनी प्रतिभा को अपने देश के महानतम और कालजयी कवि मनीषा ( कालिदास ) के साथ अपने सहज रक्त संबंध का दावा कर सकें- जैसा कि दान्ते ने वर्जिल के प्रति अपनी भावांजलि व्यक्त करते हुए किया था .

  More sentences:  1  2  3  4  5

How to say genius in Hindi and what is the meaning of genius in Hindi? genius Hindi meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.