41. मैं चलने को हुआ कि बिना किसी संकोच के युवक ने मेरी अटैची उठा ली और अतिथि-गृह के कमरे तक पहुँचा दिया। 42. अकादमी छात्रावास और अतिथि-गृह प्रबंधन के लिये मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के सेवानिवृत्त अधिकारी की सेवा लेने पर सहमति व्यक्त की गई। 43. इस पूरे घटनाक्रम में एक और दृश्य मेरे स्मृति-पटल पर अंकित हुआ और वो था भारत-भारती विद्यालय के अतिथि-गृह का सुरम्य मार्ग. 44. बालक को अतिथि-गृह में भिजवाने के बाद उन्होंने सभी विद्वान दरबारियों से कल सुबह तक उस प्रश्न का उत्तर खोज निकालकर लाने की आज्ञा दी। 45. सुबह के धुँधलके में सैर के लिए अतिथि-गृह में अपने कमरे से बाहर आई तो सड़कों को साफ़ करते हुए समान आकारों को देखकर आश्चर्य हुआ। 46. आज विदेशी सैलानी सस्ते होटल और अतिथि-गृह ढूँढते फिरते हैं, जबकि भारतीय पर्यटक की जेब की पहुँच पाँच-सितारा और सात सितारा होटलों तक हो गई है। 47. तुलसीघाट पर बने छोटे से मन्दिर को आच्छादित करनी वाला संकटमोचन मन्दिर के महन्त प्रोफेसर वीरभद्र मिश्र का विशाल-भवन, उनका अतिथि-गृह और उनके ‘ 48. उन्होंने एक दिन का समय मांगा और उस बालक से अतिथि-गृह में रुकने को कहा, रात में महामंत्री अतिथिगृह में जा पहुँचे और उसका उत्त्तर जानना चाहा। 49. अतिथि-गृह तैयार हुये उनके ही घर के पास और हम जैसे कंजूस लोगों को बहुत कम खर्चे में ऐसे मनोरम स्थल पर जाकर स्वयं को धन्य करने का मौका मिला।50. अतिथि-गृह तैयार हुये उनके ही घर के पास और हम जैसे कंजूस लोगों को बहुत कम खर्चे में ऐसे मनोरम स्थल पर जाकर स्वयं को धन्य करने का मौका मिला।