41. एसआईटी के अभियोग पत्र 17000 पृष्ठों में समाया हुआ था, 1300 से ज्यादा गवाहों से जिरह की गई। 42. लेकिन विधि विशेषज्ञ की रायशुमारी के बहाने यह अभियोग पत्र अब तक अदालत की देहरी नहीं लांघ पाया है। 43. अब तक चार कांडों का अनुसंधान पूरा कर पुलिस तत्परता दिखाते हुए कोर्ट में अभियोग पत्र दाखिल किया है। 44. अभियोग पत्र में कहा गया है कि पेंग भारत को प्रतिबंधित तकनीकी बेचने के पांच गुनाहों के दोषी हैं।45. 23 जून: सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव समेत 56 लोगों के खिलाफ विशेष न्यायालय मे अभियोग पत्र दाखिल किया। 46. ब्यूरो ने दलील दी कि मायावती का तर्क उचित नहीं है और वह जल्द उनके खिलाफ अभियोग पत्र दायर करेगी। 47. इसकी जांच करीब तीन साल से चल रही है और अभी तक कोई अभियोग पत्र दाखिल नहीं किया गया है। 48. इस मामले का अभियोग पत्र इस गवाह का स्थानान्तरण हो जाने से तत्कालीन चौकी प्रभारी श्री महावीरप्रसाद ने प्रस्तुत किया। 49. स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम द्वारा अभियोग पत्र दाखिल किए जाने के बावजूद निचली अदालत आरोपी के खिलाफ मुकदमा चला सकती है. 50. पूर्णिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दयालाल प्रसाद ने अभियोग पत्र वाद संख्या 1807 / 2005 में प्रथम दृष्टया घटना को सही माना है।