41. पुंजीवाद के विरोध में जहां समाजवाद उभरा वहां उत्पादन के साधन पर किसका कब्जा होगा यह बहस का मुद्दा बना. 42. ग-आर्थिक व्यवस्था इस प्रकार चले जिससे धन और उत्पादन के साधन का सर्वसाधारण के अहित के लिए केन्द्रण न हो । 43. यह आदर्श तभी कार्यान्वित किया जा सकता है जब जीवन की प्राथमिक आवश्यकताओं के उत्पादन के साधन जनता के नियंत्रण में रहें। 44. हालांकि ये तीनों उत्पादन के साधन उसके गुलाम हैं, पर इनके माध्यम से वह एक उपयोग मूल्य ही रच पाती है. 45. लघुकथाएँ किसी अस्थिर समाज में अधिक उपजती हैं जिसमें भौतिक उत्पादन के साधन और मानसिक उत्पादन के साधनों में तीव्र संघर्ष दिखाई देता है। 46. जहां उत्पादन के साधन के साथ आम जन जूडा था वह बाहर के कम्पनी को आमंत्रण कर उनके परम्परागत रोजगार से अलग कर दिया। 47. उत्पादन की प्रणाली विक्रेंद्रित हो, उत्पादन के साधन विकेंद्रित हो, पूंजी विकेंद्रित हो, समाज जीवन के लिए आवश्यक पदार्थों की उपलब्धि में स्वावलंबी हो। 48. जिस अवस्थामें उत्पादन के साधन बहुत पिछड़े होते हैं, वितरण के लिए विशेष भौतिकमूल्यप्राप्त नहीं होते, उसमें मानव समाज छोटे-छोटे समूहों में बंटा होता है. 49. पूंजीवाद ने इस रिश्ते को खास तरीके से ढाला है, जिसमे उत्पादन के साधन व निजी संपत्ति कुछ हाथों मंे केन्द्रित होते जाते हैं। 50. वास्तव में हुआ यह कि विकास के लाभों का बड़ा भाग समाज के उच्च वर्ग को मिला, जिसके हाथ में उत्पादन के साधन थे।