41. आज अचानक पाँव के पास आ गिरी कंकड़ी ने, पारूल की धमनियों का रक्त तीव्र कर दिया था। 42. न वे अपनी मेहनत से धरती से एक छटाँक चावल पैदा कर सकते हैं, न एक कंकड़ी गुड़। 43. छठे विश्व हिन्दी सम्मेलन के मामले में दाल-भात का तो ज़िक्र नहीं हुआ, कंकड़ी पुराण पर रोदन चलता रहा। 44. शान्त तालाब में कंकड़ी मारते रहिए कोई बात नहीं ; चट्टाने फंेकने लगेंगे तो बड़ी लहरों का उठना स्वाभाविक है। 45. मुहम्मद ने कहा कोई तेरे घर झांकता हो तो कंकड़ी मार के उसकी आँखें फोड़ दे, तेरे जिम्मे कोई जुर्म नहीं। 46. वह तो कहिए उनका दिन खराब आ गया सो सडक़ की कंकड़ी भी रास्ता बता रही है, वरना चारा गुरु के जलवे थे। 47. कल्पनाशील, शरारती, रचनात्मक दिमाग़ ने सोचा कि क्यों न बिना पंख और पैर वाली चिड़िया को गुलेल में कंकड़ी बनाकर फेंका जाए। 48. दूसरों को भले न लगे, पर स्वयं को चप्पलों की असमानता बराबर महसूस होती रहेगी-तलवे के नीचे आ गई कंकड़ी की चुभन जैसी. 49. दूसरों को भले न लगे, पर स्वयं को चप्पलों की असमानता बराबर महसूस होती रहेगी-तलवे के नीचे आ गई कंकड़ी की चुभन जैसी. 50. इस झुनझुने की झुन-झुन सुनते-सुनते चौसठ साल बीत गये, उसके अन्दर पड़ी कंकड़ी घिस-घिसकर खत्म हो चुकी, अब झुनझुने में से कोई आवाज़ नहीं आती।