हिंदी Mobile
Login Sign Up
Hindi-English > कलांतर" sentence in Hindi

कलांतर sentence in Hindi

Examples
41.यदि दो अतिसन्निकट प्रकाशस्रोत के समान परिमाण और कालांतर (period) की तरगें किसी कलांतर विशेष पर कुछ दूर स्थित पर्दे के एक बिंदु पर मिलें, तो पर्दे पर कुछ बिल्कुल की रेखाएँ जिनके अंतराल में अधिकतम तीव्रता की रेखाएँ रहती हैं, देखी जाती हैं।

42.फिर पुन: स्वप्न में चेतावनी पाकर गलील देश में चले गए और नासरत नाम के नगर मे जा बसे | कलांतर मे यीशु नासरी कहलाए | ताकि वह वचन पूरा हो, जो भविष्यवक्ताओं के द्वारा कहा गया था कि वह नासरी कहलाएगा |

43.सम्भव है नए जीन कलांतर में विकसित होकर मनुष्य को मनुष्य न रहने दे और महामानव के स्थान पर महादानव का जन्म हो जाए, बिलकुल उसी तरह जैसे वर्ष 1818 में मेरी शैली द्वारा लिखित ` फ़्रेकेस्टाइन ` नामक विज्ञान कथा में घटित हुआ था।

44.पटना साहेब के गुरुद्वारों में या नांदेड साहेब के गुरुद्वारों में जो सेवा करने वाले बन्दे है वो वहां की लोकल पब्लिक है जो कलांतर में सिक्ख धर्म अपना चुकी है और बड़े मनोयोग से गुरु की सेवा करते है.... ' धुबड़ी ' साहेब के बारे में विस्तुत जानकारी देकर आपने हमारी काफी मदद की है..

45.जो बीत गया मैं वो कल हूँ कलांतर ने परिभाषाएँ, शब्दों के अर्थ बदल डाले सिद्धांतनिष्ठ तो सनकी है, खब्ती हैं नैतिकतावाले नहीं धन बोटरने का शऊर, ज्यों बंद अकल के हैं ताले ईमानदार हैं बेवकूफ, वह तो मूरख हैं मतवाले आदर्शवाद है पागलपन, लेकिन मैं उसका कायल हूँ मैं एक अघोषित पागल हूँ

46.यहॉं मुनि मंदिर में विद्यमान शिव लिंग की पुजा किया करते थें, राजस्थान से आए उनके कुल भाटों के अनुसार इस मंदिर का इतिहास आठ सौ सालों से भी अधिक पुराना है इस मंदिर से कभी कलांतर में पत्थरों की ही एक सीढ़ी हुआ करती थी, जो कि ताप्ती नदी के मध्य तक जाती थी, जिसके अवशेष आज भी ताप्ती तट पर देखे जा सकते है।

47.जैसे किसी की संपत्ति हड़पने की साजिश में उस घर के महिलाओं को ग्रामीण समाज में डायन करार देना या फिर किसी बाल विधवा जो कलांतर में युवती हो गयी उसका योन शोषण करने के लिए उसे समाज में डायन कह का प्रताडि़त करना और बाद में मौका देख उसका योन शोषण करना, व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने के गरज से किसी गरीब महिला को डायन कहना।

48.यहॉं मुनि मंदिर में विद्यमान शिव लिंग की पुजा किया करते थें, राजस्थान से आए उनके कुल भाटों के अनुसार इस मंदिर का इतिहास आठ सौ सालों से भी अधिक पुराना है इस मंदिर से कभी कलांतर में पत्थरों की ही एक सीढ़ी हुआ करती थी, जो कि ताप्ती नदी के मध्य तक जाती थी, जिसके अवशेष आज भी ताप्ती तट पर देखे जा सकते है।

49.बराबरी का पढ़ा-लिखा लड़का मिल रहा है, एक ही कंपनी में काम करते हैं, फिर क्या दहेज के लिए नाक लगाना? भई! दे दुआ के नक्की करो और क्या? ' अब वापस लड़के पर आएँ तो यदि ये लोग कोर्ट मैरिज कर लेते हैं तो कलांतर में वह अवश्य ही लड़की को इस बात के लिए दोषी ठहराएगा कि उसकी वजह से वह अपने माँ-बाप से अलग हुआ।

50.सूर्य पहर मंदिर का धर्मिक स्वरूप बहुत विस्तृत है यहां के स्थानीय लोगों एवं किवदंतियों के आधार पर कहा जाता है कि इस मंदिर में हजाओं शिवलिंग स्थापित थे परंतु कलांतर में केवल नौ शिवलिंग ही बचे हुए हैं इस मंदिर के विषय में धार्मिक ग्रंथों में भी कहा गया है जिसमें से कालिका पुराण के अनुसार असम में सूर्य पूजा के दो स्थानों का जिक्र मिलता है जिसमें से एक स्थान सूर्य पहर है.

  More sentences:  1  2  3  4  5

कलांतर sentences in Hindi. What are the example sentences for कलांतर? कलांतर English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.