41. कमेटी की अनुशंसा अनुसार प्रदेश के छह जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं 1333 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। 42. इस व्यवस्था में रल्लीज कृषि और प्राविधिक सलाह और आई. सी. आई. सी. आई कृषि साख उपलब्ध करता है। 43. प्रदेश में कृषि साख सहकारी समितियों की संख्या 1333 है, जिसमें प्रदेश के 18 जिलों के सभी 20796 गांवों के 22,72,070 सदस्य हैं। 44. कृषि साख सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ हुई कार्रवाई ठ्ठ प्रदेश मेंं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत पहला मामला ग्वालियर, 13 दिसंबर.45. 12 मई तक प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था सुसनेर ने 1502 क्विंटल तथा राज्य सहकारी विपणन संघ ने 4146 क्विंटल गेहूं खरीदा है। 46. ग्रामीण क्षेत्र की 311 राशन दुकानों पर सामग्री वितरण आठ लीड सोसाइटियों व 76 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। 47. एसटीसीसीएस की जांच करने के अलावा समिति कृषि साख के संदर्भ में राज्य और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों की भूमिका की जांच भी करेगी। 48. कृषि साख समितियों एवं बीज उत्पादक संस्थाओं व समितियों द्वारा वितरित बीज के लिए वितरण अनुदान सीधे उप संचालक कृषि द्वारा प्रदाय किया जायेगा।49. एसटीसीसीएस की जांच करने के अलावा समिति कृषि साख के संदर्भ में राज्य और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों की भूमिका की जांच भी करेगी। 50. कृषि साख सहकारी समितियों व्दारा बीजों का वितरण निर्धारित मानकों के अनुसार सामान्य वर्ग, अनुसूचितजाति एवं जनजाति वर्ग के कृषकों को किया जायेगा।