41. देश की ज्यादातर जनता अकाल जैसी स्थितियों में अपनी ज़िंदगी को बचाए रखने के लिए कोल्हू का बैल बनी हुई है। 42. अपने जानने वालों को अच्छी पोस्ट, अच्छी सैलरी दिलाते हैं, बाकी सबको कोल्हू का बैल समझ कर हाँकते रहते हैं। 43. और जबकि इनकी पत्नियाँ हर तरह के अधिकारो से लैस इस तरह के मर्दो को कोल्हू का बैल बना के रखती है. 44. सुबह पाँच बजे ही वह दूकान खोल लेता है और फिर रात्रि नौ बजे तक.... पूरा कोल्हू का बैल है वह। 45. अभी कुंवारे पन के दिनों का मजा लेने दो इसे गुरुवर बाद में में तो कोल्हू का बैल बनना ही है इसे... 46. और जबकि इनकी पत्नियाँ हर तरह के अधिकारो से लैस इस तरह के मर्दो को कोल्हू का बैल बना के रखती है. 47. प्रभु सेवक ताहिर अली के साथ चले, तो पिता पर झल्लाए हुए थे-यह मुझे कोल्हू का बैल बनाना चाहते हैं। 48. इसी तरह धीरे-धीरे एक कवि कवि से कोल्हू का बैल बन जाता और आँखों पर पट्टी बाँध कर मुर्दा ज़िन्दगी की परिक्रमा करने लगता। 49. कोल्हू का बैल चलता बहुत है पहुॅंचता कहीं नहीं, गाड़ी का बैल कहीं न कहीं पहुॅंचता जरूर है पर पाता कुछ नहीं हैं।50. वैसे एक बात बताओ कि आखिर तुम क्या चाहती हो कि सारी उम्र कोल्हू का बैल बन कर बस सिर्फ तुम्हारी सेवा में जुटा रहूं।