41. धारा-140 मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत यदि कोई क्षतिपूर्ति राशि आवेदक द्वारा प्राप्त की गई हो। 42. 23 जुलाई 2012 की घटना के सम्बन्ध में कुछ भी क्षतिपूर्ति राशि पीड़ितों को नहीं दी गयी थी। 43. राघवजी ने कहा कि राज्य सरकार ने ओला-पाला प्राभावितों के लिए क्षतिपूर्ति राशि की बार-बार मांग की है। 44. चोट या क्षति पहुंचाने वाले व्यक्ति से अर्थात अपराधी से क्षतिपूर्ति राशि की वसूली का भी प्रावधान रहेगा। 45. इनमें से कृषि विभाग द्वारा दो लाख 36 हजार 537 किसानों को क्षतिपूर्ति राशि से लाभान्वित किया गया। 46. क्या आवेदक, अनावेदकगण से संयुक्ततः अथवा प्रथक-प्रथक रूप से क्षतिपूर्ति राशि 17,70,000/-रूपये प्राप्त करने का अधिकारी है? 47. तीसरा नुकसान के हिसाब से क्षतिपूर्ति राशि अब तक जो मुआवजा मिलता है, वह काफी कम है उसे बढ़ाएं। 48. इसी प्रकार नसबंदी आपरेशन कराने वाली महिला को ६ ०० रू. की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाती है। 49. आवेदक उक्त क्षतिपूर्ति राशि 65, 500/-रूपये अनावेदकगण से संयुक्तः अथवा प्रथक-प्रथक रूप से पाने का अधिकारी प्रतीत होता है। 50. क्रमांक वादविषय 3 क्या आवेदकगण, अनावेदकगण से संयुक्त अथवा प्रथक-प्रथक रूपसे क्षतिपूर्ति राशि 48,70,000रूपये प्राप्त करने के अधिकारी हैं?