41. कटी हुई जगह पर हल्दी के साथ पिसी फिटकरी या घी भर देने से खून का बहना जल्दी ही बंद हो जाता है। 42. बरगद के 25 ग्राम कोमल पत्तों को 200 मिलीलीटर पानी में घोटकर पिलाने से 2-3 दिन में ही खून का बहना बन्द होता है। 43. इस दूध का मासिक-धर्म के चौथे दिन से तब तक सेवन करना चाहिए, जब तक खून का बहना बंद न हो जाता हो। 44. तिल, जौ और शर्करा का चूर्ण शहद में मिलाकर खिलाने से प्रसूता स्त्रियों की योनि से खून का बहना बंद हो जाता है। 45. बेंत यूनानियों के अनुसार-पथरी को तोड़ता है, सूजनों को पचाता है, इसका निचोड़ा हुआ पानी पीने से खून का बहना बंद होता है। 46. अमलतास का काढ़ा बनाकर उसमें सेंधानमक और घी मिलाकर उस काढ़ा को पीने से खून का बहना बंद होता है तथा रोग ठीक होता है। 47. जिस जख्म या घाव से खून बह रहा हो, उस पर इस रूई को रखकर बांध देने से खून का बहना शीघ्र ही बंद जाता है। 48. इससे रक्त गाढा हो जाता है और कभी कभार कट लगने पर, किसी अंग के कट जाने पर खून का बहना रुक जाता है. 49. इतिहास के पन्नों पर, अनगिनत सामान्य जन का खून का बहना , कई बार इन सीमाओं की रेखाओं का आपस में उलझने का परिणाम है। 50. अमलतास का काढ़ा बनाकर उसमें सेंधानमक और घी मिलाकर उस काढ़े को पीने से खून का बहना बन्द होता है तथा बवासीर रोग ठीक होता है।