41. भारत में प्राचीन काल में धनी लोगों के यहां ताम्बूल वाहिकाएं इस कला की विशेष मर्मज्ञ हुआ करती थी। 42. श्राद्धकर्ता को ताम्बूल , तेल मालिश, उपवास, औषधि तथा परान्न भक्षण आदि से वर्जित किया गया है। 43. कई वर्ष पहले गुजरात के राजकोट शहर में एक पान की दुकान का नाम “ भूत ताम्बूल ” था। 44. एक घडी यानी 24 मिनट के बाद ताम्बूल (पान) तीन घन्टे के बाद पका हुआ अन्न । 45. विधिः-ताम्बूल को उक्त मन्त्र से अभिमन्त्रित कर साध्या को खिलाने से उसे खिलानेवाले के ऊपर मोह उत्पन्न होता है। 46. गले की व्याधियां-मुलेहठी के चूर्ण को ताम्बूल (पान) के पत्ते में रखकर दांतों में दबाकर चूसते रहें। 47. व्रत करने वालों को गंध, पुष्प, धूप दीप, ताम्बूल सहित विष्णु भगवान की षोड्षोपचार से पूजन करना चाहिए। 48. पान को ताम्बूल भी कहा जाता है संस्कृत ग्रंथ अमरकोष के अनुसार ताम्बूलवल्ली, ताम्बूली और नागबेलि पान के नाम हैं। 49. गणपति का शरीर और कलश एकाकार हैं और ताम्बूल , आम्रपल्लव, बाँस की टहनी, पत्तियों सहित भी दिख रहे हैं। 50. तब साईं बाबा की भुजाओं पर घिसे हुये चन्दन का लेप करते थे और बाबा को पान (ताम्बूल ) देते थे।