हिंदी Mobile
Login Sign Up
Hindi-English > पूर्ण रोजगार" sentence in Hindi

पूर्ण रोजगार sentence in Hindi

Examples
41.नये उद्योगों की सभी योजनाएं जिन्हें आयोग द्वारा अपनायाजाय उन्हें गांव तक ले जाने के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वे पूरेवर्ष कारीगरों को पूर्ण रोजगार देने के साथ-साथ न्यूनतम मजदूरी देने में सक्षमहैं.

42.अर्थशास्त्रियों व राजनीतिज्ञों का यह कहना था कि लोगों को उच्चजीवन-स्तर प्रदान करने के लिये अर्थ-व्यवस्था में केवल पूर्ण रोजगार कीव्यवस्था को संभव बनाना काफी था, बल्कि इसके लिये यह आवश्यक था किअर्थ-व्यवस्था का तीव्र विकास हो.

43.इस प्रकार संयुक्त राज्यअमेरिका और आस्ट्रेलिया ने पूर्ण रोजगार कायम रखना अपनी अर्थनीति काउद्देश्य अपनाया और इंगलैंड, कनाडा तथा स्वीडन आदि देशों में रोजगार औरआय के उच्च स्तर की प्राप्ति तथा उसको कायम रखना उद्देश्य माना गया.

44.· लगता है जैसे पूर्ण रोजगार की माँग करना और वचन देना राष्ट्रद्रोह घोषित कर दिया जाएगा, क्यों कि इस मांग की पूर्ति तब ही सम्भव है जब मशीन और कम्प्यूटर हटा कर आदमी को काम दिया जा सके।

45.इसका उपयोग मंदी के समय या कम आर्थिक गतिविधि के समय एक आवश्यक उपकरण के रूप में किया जा सकता है, जो प्रबल आर्थिक वृद्धि के लिए ढांचा उपलब्ध कराता है और पूर्ण रोजगार की दिशा में कार्य करता है.

46. " (ठ्हे गेनेरल् अइम् ओङ् मोनेटर्य् पोलिच्य् इस्टो प्रोमोटे स्टब्ले एचोनोमिच् ग्रोत्ट्ह्) यहाँ एक दिलचस्प बात हम यह पाते हैंकि ऐसे किसी भी प्रकाशन में मौद्रिक नीति के उद्देश्य के रूप में मूल्यस्थिरता व पूर्ण रोजगार की चर्चा नहीं की गई है.

47.यह तभी संभव है, जब मौजूदा राष् ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना को पूर्ण रोजगार में तब्दील कर पंचायतों तथा स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक शक्तियां दी जाएं ताकि वे अपने स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा कर रोजगार दें।

48. (1) उच्च जीवन स्तर, पूर्ण रोजगार और आर्थिक और सामाजिक प्रगति और विकास के लिए परिस्थितियों का निर्माण, (2) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान और अंतरराष्ट्रीय और सांस्कृतिक सहयोग ;

49.८. सभी पुनर्वास स्थलों पर विस्थापितों के लिए पूर्ण रोजगार मुहैया किया जाय सभी विस्थापितों के बी. पी. एल. राशन कार्ड बनाया जाय और पुनर्वास स्थल पर स्कूल, अस्पताल, पेयजल आदि सभी सुविधाऐं प्रदान की जाय।

50.वे यह समझ ही नहीं पाए कि आमदनी की समानता, मुफ्त जन कल्याण और पूर्ण रोजगार जैसी नेमतों को छोड़ कर आखिर क्यों भला पूर्वी जर्मनवासी उच्चस्तरीय विषमता वाले पश्चिम की ओर रुख कर गए जहां बेरोजगारी और सामाजिक जोखिम बड़े पैमाने पर थी?

  More sentences:  1  2  3  4  5

पूर्ण रोजगार sentences in Hindi. What are the example sentences for पूर्ण रोजगार? पूर्ण रोजगार English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.