41. राजौरी, जागरण संवाददाता नगर के पैदल पुल पर सड़क एवं भवन निर्माण विभाग द्वारा रोशनी के लिए लाइटे लगाई गईं हैं। 42. क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से अधिक झूला, आरसीसी व लकड़ी के पैदल पुल बहने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। 43. पैदल पुल बहने से लोग उफनते गदेरे को पार करने के लिए मजबूर हैं, पर यहां पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पाई है।44. यहां बादल फटने के बाद कई दर्जन मवेशी मलबे में मारे गए जबकि पैदल पुल एवं पर्यटक सूचना केंद्र भी जमींदोज हो गया। 45. राज्यों के सहयोग से बनेंगे फुट ओवर ब्रिज रेलवे ने स्टेशनों के ऊपर पैदल पुल बनाने के लिए एक योजना तैयार की है। 46. वन मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत तांदी और बाहू को आपस में जोड़ने के लिए पैदल पुल का निर्माण किया गया है। 47. यहां बांध नही होता तो जल प्रवाह आसानी से आगे निकल जाता व लोगों के घर व जोशियाड़ा का पैदल पुल नही ढहते. 48. प्रस्तावित लखवार बाँध के क्षेत्र में उफनती यमुना को मिलने वाली अगलाड़ नदी में तीन दिन की वर्षा ने पैदल पुल को बहा दिया है। 49. सब लुटने में लगे हैं, इसी वजह से इस पुल का यह हाल हु आ.ल ोग पैदल पुल को पार कर रहे हैं. 50. भिलंगना नदी पर सेमली के पास स्थायी पैदल पुल निर्माण न होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।