41. पढने से अंतर्मन में कुछ रह जाना और वर्षों बाद प्रसंगानुसार जाने-अनजाने रचना में आ जाना स्वाभाविक है. 42. उनमें प्रसंगानुसार बातचीत का चलता स्वाभाविक ढंग भी है और सर्वहृदयग्राह्य पद्ध ति पर भाषा का मर्मव्यंजक अनूठापन भी। 43. प्रसंगानुसार घर के बच्चे, घर की बूढी दादी जीरादेवी से दूल्हों के प्रकार के बारे में पूछते हैं।44. ईश्वरसिद्धि के लिए दी हुई युक्तियों के बावजूद उदयनाचार्य ने न्यायकुसुमांजलि में अन्य विषयों की भी प्रसंगानुसार चर्चा की है। 45. मेरा शोध, अध्ययन और पर्यवेक्षण लगातार जारी है और उनके आधार पर मैं समय-समय पर कुछ बातें प्रसंगानुसार रखता रहूँगा। 46. सभी अध्यायों के आरंभ से पूर्व उक्ति रूप में लेखिका ने कुछ महत्वपूर्ण वाक्य लघुकथा के संदर्भ में प्रसंगानुसार उदधृत किए हैं। 47. एक अन्य प्रसंगानुसार सिकन्दर की पत्नी ने अपने पति के जीवनदान के लिए हिन्दु राजा पुरु को राखी बाँधकर अपना भाई बनाया। 48. ' अत: शास्त्र में छन्द अथवा वेद शब्द केवल मन्त्रभाग, केवल ब्राह्मण-भाग अथवा दोनों भागों के लिये प्रसंगानुसार प्रयुक्त होते हैं। 49. यधपि ये सभी विस्तार से अलग-अलग खण्डों में भी प्रसंगानुसार आये हैं, किंतु यहाँ उनका संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में विवेचन है । 50. इसमें परम रसायन रामचरित का वर्णन करते हुए पद-पद पर प्रसंगानुसार भक्तिज्ञान, उपासना, नीति और सदाचार के दिव्य उपदेश दिए गए हैं।