41. उन्हें मार तो नहीं पड़ी थी, लेकिन एक अनजान देश में पैर रखते ही पति के प्राण संकट में पड़ गये। 42. भला अमीर घरों के बच्चे क्यों ५-१ ० हजार की मामूली रकम के लिए अपने प्राण संकट में डालेंगे. 43. जब राजकुमारी कृष्णाकुमारी ने देखा कि उसके कारण लाखों हिन्दू वीरों के प्राण संकट में आने वाले हैं तो उसने जहर पी लिया। 44. इसलिए आपकेमनोरथ की सिद्धि में वे सहायक होंगे या नहीं, अलावा इसके हो सकता है कि आपके प्राण संकट में पड़ जाए। 45. दूसरी शिक्षा इस कहानी से यह मिलती है कि यदि प्राण संकट में भी हों तो धैर्य और बुद्धि से काम लेना चाहिए। 46. व्यर्थ में अपने सच्चे हितैषी मंत्री के प्राण संकट में क्यों डाले जाएँ? पर आधारसिंह ने स्वयं इस विचार से असहमति प्रकट की। 47. महत्व इसका है कि युद्ध भूमि में प्राण संकट में पड़ने पर भी किसने धर्म का दामन नहीं छोड़ा-कौन कर्तव्य से विमुख नहीं हुआ। 48. इससे पवन देव को बड़ा दुख हुआ और उन्होंने क्रुद्ध होकर अपनी गति बंद कर दी जिसके कारण सब के प्राण संकट में पड़ गए। 49. चलिए, मान लिया कि श्रीमती जी पर व्यंग्य लिख भी दूँ, फिर इस बात की क्या गारंटी है कि मेरे प्राण संकट में नहीं होंगे? 50. यद्यपि उसे ब्रह्मास्त्र को लौटाने की विधि मालूम न थी, फिर भी प्राण संकट में देखकर उसने आचमन किया और ध्यानस्थ होकर ब्रह्मास्त्र का संधान किया।