41. स्कूल के चेयरमैन विनोद खुराना ने कहा कि फस्र्ट एड का प्रशिक्षण ब ' चों के लिए काफी फायदेमंद है। 42. साथ ही चोटग्रस्त होने पर फस्र्ट एड देने के उद्देश्य से मरहम पट्टी का सामान, बैंडेज भी रखी गई है। 43. रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में फस्र्ट एड और नर्सिंग के लिए प्रशिक्षण अधिकारी आऊटसोर्स से नियुक्त करने की पड़ताल करेगी। 44. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कूली बसों में फस्र्ट एड बाक्स, अग्नि निरोधक यंत्र व अन्य उपकरण रखना सुनिश्चित करें। 45. इस अवसर पर फस्र्ट एड ट्रेनर नरेश पठानिया ने कहा कि युवाओं के अंदर ऊर्जा की एक अथाह शक्ति होती है। 46. इसके अलावा खेल के दौरान चोट आदि लगने की स्थिति में खिलाडियों को फस्र्ट एड मुहैया कराना भी इन्हीं का काम है। 47. इसमें स्कूल के 50 के करीब विद्यार्थियों को सेंट जॉन केंद्र के फस्र्ट एड ट्रेनर नरेश पठानिया की और से प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया गया। 48. उसकी खिड़कियों पर सलाखें, एमरजेंसी विंडो, फस्र्ट एड किट, ड्राइवर के पास पांच साल का ड्राइविंग तजुर्बा और वाहन 15 साल से पुराना नहीं होना चाहिए। 49. इस दौरान डीटीसी जगतार सिंह ने फस्र्ट एड व कंपास, कुलदीप सिंह ने एस्टीमेट, तरसेम लाल ने झंडा गीत व प्रार्थना के बारे में जानकारी दी। 50. फस्र्ट एड ट्रेनर नरेश पठानियां ने ड्रग डी एडिक्शन व ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. इंद्रजीत सिंह सरां ने सिविल अस्पताल में खूनदान करने के लिए प्रेरित किया।