क्या अपने मकान की दीवार पर एक खिड़की बनाने पर भी छोटे गृहस्वामियों को भारी सजा देने को तत्पर बृहतर नैनीताल विकास प्राधिकरण के कर्ता-धर्ता ये बतलायेंगें कि समूची मालरोड के किनारे-किनारे निर्माण कार्य कैसे हो गये हैं और आरिफ कंसल जैसे पाँच तारा होटल कैसे बन गये हैं?
42.
यदि बृहतर संघर्षों से अलग थलग रहकर बड़े बड़े आन्दोलन भी होंगें तो वे बिना किसी विशेष उपलब्धि के अस्मिता, स्वाभिमान व पहचान की संकीर्णता का शिकार हो सकते हैं, और इसके विपरीत बृहतर समाज के संघर्षों से जुड़कर छोटे छोटे आन्दोलन भी बड़े बड़े परिवर्तनों की पृष्ठभूमि बन जाते हैं।
43.
यदि बृहतर संघर्षों से अलग थलग रहकर बड़े बड़े आन्दोलन भी होंगें तो वे बिना किसी विशेष उपलब्धि के अस्मिता, स्वाभिमान व पहचान की संकीर्णता का शिकार हो सकते हैं, और इसके विपरीत बृहतर समाज के संघर्षों से जुड़कर छोटे छोटे आन्दोलन भी बड़े बड़े परिवर्तनों की पृष्ठभूमि बन जाते हैं।
44.
ब्राह्मणवाद की विचारधारा के अद्भुत आविष्कार ' भक्ति ' से माध्यम से विभिन्न सम्प्रदायों-मतों को अपने में आत्मसात करने या फिर उनमें मौजूद ब्राह्मणवाद विरोधी तत्वों को शिथिल कर देने की ये तरकीबें असल में एक जनजाति या समुदाय विशेष की संस्कृति की स्वतंत्र पहचान समाप्त करते हुए उन पर अपना वर्चस्व बनाए रखने की बृहतर योजना का हिस्सा है, चंूकि वर्चस्ववादी शक्तियां आज भी इसे अंजाम दे रही हैं और इसी बिन्दु पर आकर डा. सेवासिंह के अध्ययन की प्रासंगिकता उजागर हो उठती है।
बृहतर sentences in Hindi. What are the example sentences for बृहतर? बृहतर English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.