41. समाजवादी पार्टी काम के अधिकार को मौलिक अधिकार मानती है और काम न मिलने पर बेकारी भत्ता दिये जाने की समर्थक है। 42. नौजवान अवसाद से मुफ्त है उन्हें बेकारी भत्ता मिल रहा है और लड़कियों को आगे पढ़ने-बढ़ने के लिए कन्या विद्याधन बंट रहा है। 43. नौजवानों को सरकारी सेवाओं में भर्ती उम्र 35 वर्ष होगी और उसके बाद भी बेकारो को बेकारी भत्ता में एक हजार रूपया दिया जाएगा। 44. उन्होंने मुफ्त सिंचाई, बेकारी भत्ता , कन्या विद्याधन, किसानों के पक्ष में निर्णयों व मुस्लिम लड़कियों को अनुदान आदि का जिक्र किया। 45. 35 वर्ष की उम्र तक रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा अथवा जब तक रोजगार मुहैया नहीं होगा उन्हें बेकारी भत्ता एक हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा। 46. कैबिनेट ने हाईस्कूल पास 30 से 40 वर्ष की आयु के 9 Û 5 लाख नौजवानों को बेकारी भत्ता देने का निर्णय भी लिया है। 47. भाषायी आंदोलन बेकारी भत्ता से लेकर पेंशन की अदायगी तक का अर्थशास्त्र भी होते हैं-यह बात हमने दक्षिण हिंदी विरोधी आंदोलनों के उत्तर में देखी है। 48. श्री अखिलेश यादव ने यह वायदा दुहराया कि समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने पर युवकों को रोजगार न मिल पाने पर बेकारी भत्ता दिया जाएगा। 49. श्री अखिलेश यादव ने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर कन्या विद्याधन, बेकारी भत्ता और बृद्ध सीमांत किसानों को बीमा का लाभ मिलेगा। 50. जब बसपा सरकार हजारों करोड़ रूपए पार्को, स्मारकों और मूर्तियों पर फंूक सकती है तो बेकारी भत्ता देने के लिए धनराशि क्यों नहीं जुटाई जा सकती है।