हिंदी Mobile
Login Sign Up
Hindi-English > मोटेतौर पर" sentence in Hindi

मोटेतौर पर sentence in Hindi

Examples
41.आज देश में आईबी ही ऐसी एक एजेंसी है, लेकिन वह सरकार के भीतर के आर्थिक अपराधों पर नजर नहीं रखती, वह मोटेतौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा के अलग-अलग पहलुओं पर काम करती है।

42.इसमें आने वाली दिक्कतों के लिए किस तरह के राजनीतिक और सरकारी समझौते उसे आंध्र के इन दो प्रस्तावित हिस्सों के बीच करवाने होंगे यह यूपीए सरकार, और मोटेतौर पर कांगे्रस पार्टी का सरदर्द है।

43.लाल मस्जिद की घटना से सफलता पूर्वक निपटने के बाद राष्ट्रपति मुशर्रफ की देश और विदेशों में मोटेतौर पर प्रशंसा की जा रही है, वहीं देश के कट्टरपंथियों में उनके खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

44.यह मोटेतौर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह के लागत-खचरें को समेकित नहीं करने के कारण हुआ है और संगठन के भीतर के विभिन्न विभागों के बीच खचरें के बिखराव के कारण हुआ है ।

45.पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों और मोटेतौर पर अगले आम चुनाव के प्रचार की बढ़ती गरमी के बीच बड़े नेताओं के मुंह से भी ऐसे जुमले सुनने को मिले हैं, जैसे पहले शायद ही कभी सुने गए हों।

46.अतएव अनुमान है कि मोटेतौर पर दोनों ही, हरीतकी की आकृतिवाले द्विपार्श्वमुखी अवनद्ध वाद्य हैं, जैसे भरतनाट्यशास्त्र में वर्णित त्रिपुष्कर का आंकिक भाग अथवा वर्तमानकाल में महाराष्ट्र का लोकवाद्य नाल, उत्तर भारतीय डोलक, तथा कर्नाटकसंगीत में बजने वाली मृदंगम् इत्यादि.

47.ऐसा मोटेतौर पर इसलिए हुआ था क्योंकि विकसित देशों में मांग लगातार कमजोर बनी हुई थी जबकि भारत और चीन समेत उभरते बाजारों को वर्ष 2009 के आर्थिक प्रोत्साहन के फलस्वरूप पैदा हुए मुद्रास्फीति के प्रभाव से भी निपटना था।

48.एडमिशन प्रोसेस वैसे तो हर यूनिवर्सिटी की ऐप्लिकेशंस चुनने और एडमिशन देने के नियम और प्रकिया अलग-अलग होती है लेकिन मोटेतौर पर सभी यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स की एकेडमिक परफॉर्मेंस और टेस्ट स्कोर एडमिशन मिलने के लिए सबसे जरूरी होता है।

49.इसमें मोटेतौर पर 300, 000 पद्य हैं, जिनमें चिकित्सा की विभिन्न अवधारणाएं, जैसे कि दैहिक रचना विज्ञान, यौन क्रिया (“कोकोकाम” सर्वोत्कृष्ट प्रबंध है), जड़ी-बूटी, खनिज और धातु संरचना की बहुत सारी बीमारियां, जो आज भी प्रासंगिक हैं, के उपचार में समायोजित हैं.

50.यह मामला सरकार के अधिकार क्षेत्र का चाहे हो, चाहे सरकार के पास इस फैसले को संसद में आंकड़ों के दम पर जोड़-तोड़ करके खड़ा रखने की ताकत हो, यह फैसला मोटेतौर पर देश के हितों के खिलाफ दिख रहा है।

  More sentences:  1  2  3  4  5

मोटेतौर पर sentences in Hindi. What are the example sentences for मोटेतौर पर? मोटेतौर पर English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.