41. उनका मानना है कि पहले विकल्प से राजस्व की हानि होगी जबकि दूसरे विकल्प से महंगाई को हवा मिलेगी। 42. ज्यों-ज्यों दिनों की गिनती बढ़ रही है, त्यों-त्यों रेलवे के राजस्व की हानि भी बढ़ती जा रही है। 43. इससे बिहार सरकार को प्रति माह लाखों ही नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है. 44. ८६ लाख रु. के राजस्व की हानि हुई और हानि तब तक जारी रहेगी जबतक किराये संशोधित नहीं किये जाते. 45. ग्राम पंचायतों की वित्तीय एवं कार्य अनियमितता के कारण 132. 29 लाख रुपए की राजस्व की हानि भी हुई है. 46. उसने पार्किंग, टीन-टेंटेज एवं जल प्रभाग की उगाही न कराकर सरकार को 3.85 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि पहुंचाई. 47. बिना डायवर्सन के निर्माण कार्य होने की वजह से शासन को लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है। 48. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के कारण खनन राजस्व की हानि हो रही है और इसे रोका जाना बहुत जरूरी है। 49. अब निगम का मानना है कि कई लोग प्रॉपर्टी का सही आंकलन नहीं करते हैं, जिससे राजस्व की हानि होती है। 50. परिणाम स्वरूप सरकार को राजस्व की हानि तो होती ही है मार्केट में हर समय सिलेंडर की किल्लत भी बनी रहती है।