41. ४ ० वृषल को चोर की कोटि में रखा गया था और ब्राह्मण प्रधान समाज वैरभाव रखता था। 42. सत्याग्रह का सही तरीका यह है की अन्याय का सर्वथा विरोध करते हुए अन्यायी के प्रति वैरभाव न रखना. 43. वह स् वयं डूबता है और वैरभाव के बुरे परमाणु वायुमंडल में फैलाकर दूसरों का भी अनिष् ट करता है। 44. रमेशचंद्र मजूमदार मुसलमानों को हिंदुओं के साथ अनवरत रूप से वैरभाव में लिप्त एक समेकित धार्मिक समुदाय मानते हैं. 45. (वे सोचते हैं कि) राक्षस मुझे वैरभाव से ही सही, स्मरण तो करते ही हैं॥ 2 ॥ 46. सब कार्य में ईश्वर को मध्य में रख कर सर्वत्र भगवद्बुद्धि हो जाना और अपराध करने वाले में भी वैरभाव नहीं रखना 47. सीता ने रामचन्द्र से कहा, ” आर्यपुत्र! तीसरा कामजनित दोष है बिना वैरभाव के ही दूसरों के प्रति क्रूरतापूर्ण व्यवहार। 48. सम्प्रदाय की तरह जाति भी एक फासीवाद प्रवृति में बदल सकती है यदि यह अन्य के प्रति वैरभाव और आक्रामकता रखती है. 49. जितना मैं उन्हें जानता हूं वे व्यक्तिगत रूप से किसी से वैरभाव नहीं रखते लेकिन कभी गलत को सही भी नहीं कहते. 50. लोगों में सुख शांति का प्रसाद बाँटने वाले संतों-महापुरुषों के प्रति जिनको वैरभाव है, समझ लो उनकी तो तौबा है!