41. बहरहाल, हुसैन के लिए सीता के उस तथाकथित विवादित चित्र के 'आभ्यन्तर' में, हनुमान की पूंछ, 'रैखिकता' की संरचनागत सुविधा थी। 42. प्रेमचंद से आज तक की कहानी यात्रा में संरचनागत काफी बदलाव और विकास हुआ है जिसका मुख्य कारक तकनीक रही है। 43. दुसरे शब्दों में हमारे समय में पूंजीवाद का पतन अपने लिए एक व्यवस्थित या संरचनागत जरूरत अथवा अपरिहार्यता लिए हुए है. 44. संवैधानिक तंत्र में कई संरचनागत खामियों और मौजूदा कानूनों के क्रियान्वयन के अभाव ने भारतीय स्त्री को अपाहिज बनाए रखा है. 45. इसके तहत उपलब्ध राशि मूलतः आधारिक संरचनागत छोटी-छोटी कमियों को पूरा करने के लिये है ताकि कार्यक्रम कार्यान्वयन अधिक प्रभावी हो सके। 46. भारतेन्दु और उनकी मण्डली का गद्य राजा लक्ष्मण प्रसाद का गद्य, राजा शिवप्रसाद का गद्य इत्यादि, इन सबमें संरचनागत बहुत अंतर है. 47. दोनों ही परिस्थितियों में यह कमी व्यापक और संरचनागत है, इसलिए सबकुछ अपने आप ठीक हो जाएगा, इसकी अपेक्षा नहीं की जा सकती। 48. यह सिर्फ मीडिया विश्लेषण का हिस्सा नहीं बल्कि इसका संबंध समाज के बीच संरचनागत बदलावों, कई दूसरे दृष्टिकोणों, अनुभव और प्रभावों से है। 49. पूर्वोक्त अध्ययनों और तथ्यों के आधार पर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि सरलता का प्रश्न भाषा की संरचनागत समस्या नहीं है। 50. श्रीलंका के बौद्ध भिक्षुओं ने इसे मगध क्षेत्र की भाषा माना है किन्तु पालि का मागधी प्राकृत से भाषिक संरचनागत सम्बन्ध नहीं है।