41. बुधवार को संसदीय कार्यवाही शुरू होते ही नरेश समर्थकों और विरोधियों के बीच जमकर जंग शुरू हो गई। 42. उन्होंने कहा, ‘‘ संसदीय कार्यवाही में बाधा के लिए सिर्फ कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए । 43. संसदीय कार्यवाही पर एक मिनिट में खर्च होते हैं 34500 रूपए यानी हर घंटे 20. 70 लाख रूपए.44. इसी लोकसभा में पहली बार संसदीय कार्यवाही में बढ़ती अनुशासनहीनता और शोरगुल संस्कृति के प्रति चिंता जाहिर की गई। 45. श्री रॉय कहते हैं कि लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, आने वाले दिनों में संसदीय कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगीं। 46. इससे पहले पिछले वर्ष मानसून सत्र में ही सचिन ने पहली बार संसदीय कार्यवाही में हिस्सा लिया था. 47. संसदीय कार्यवाही की कीमत सांसदों की निगाह में कितनी घट चुकी है, इसकी तस्दीक लोकसभा सचिवालय के आंकड़े करते हैं।48. मजाक बना दिया है लगता है कि विपक्ष ने संसदीय कार्यवाही को मजाक के रूप में परिणित कर दिया है। 49. संवैधानिक पक्ष को पुन: दो भागों में बाँटा जा सकता है यथा भारतीय संविधान, संसदीय कार्यवाही व प्राविधिकता। 50. यह बात अलग है कि समय के साथ संसदीय कार्यवाही के स्तर और गरिमा में गिरावट महसूस की जा रही है।