41. धन के लालच में कई जगह सब्बल और कुदाल से खुदाई किए जाने के निशान मौजूद हैं। 42. इस साक्षी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन को उसका चालक विपक्षी संख्या-2 सब्बल सिह रावत चला रहा था। 43. याचीगण ने प्रष्नगत दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्षी साक्षी सब्बल सिह पी0डब्लू-2 को मौखिक साक्ष्य मे परीक्षित किया है। 44. साक्षी के अनुसार उसके बाद विवेचना पटवारी क्षेत्र मुयालगॉव सब्बल सिह कठैत को स्थानान्तरित हो गई थी। 45. आज अन्ना और बाबा की टोलियां सब्बल और घन लेकर संसद के पिलर गिराने में जुटे हुए हैं। 46. ये इतने पक्के थे कि आज भी कुदाल या सब्बल से भी मुश्किल से तोड़े जा सकते हैं। 47. डीआईजी डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि वारदात की रात घटनास्थल से लोहे का सब्बल बरामद हुआ था। 48. उस दिन चौकी हाजा पर राजस्व निरीक्षक सब्बल सिंह रावत के साथ मोला राम पुत्र चन्द्रमणी आये थे। 49. गड्ढा खोदने के लिए उन्हें भंडार घर में रखा सब्बल , उस अँधेरे में खोज कर निकालना पड़ा होगा। 50. फिर भीड़ ने सब्बल से दरवाजे का कुंदा उखाड़ा तो लकड़ी का एक टुकड़ा उनके हाथ में जा लगा।