41. 1980 के शुरुआत में चीन में सामूहिक खेती को ख़त्म करके निजी व्यवस्था को फिर से शुरू किया गया. 42. चीन सरकार ने सबसे पहले सामूहिक खेती समाप्त कर निजी क्षेत्र को इस क्षेत्र में आने का मौक़ा दिया. 43. यहीकारण है कि अब हमारे देश में सहकारी खेती समितियों का वर्गीकरण संयुक्तखेती और सामूहिक खेती में किया गया है. 44. उनके अपने खेत थे, जिन पर सामूहिक खेती होती थी, परस्पर सहयोग से झूम की खेती होती थी। 45. हां, यदि सरकारी सुधारी हुई भूमिपर भूमिहीन श्रमिकों को बसाना हो तो सामूहिक खेती समिति के माध्यम से हीऐसा करना चाहिए. 46. सामूहिक खेती , स्वास्थ्य, आवास, शिक्षा आदि की सुविधाएँ एक-एक करके ध् वस्त की जा रही थीं।47. यह सहकारी खेती सामूहिक खेती की दिशा में एक प्रयोग है जहां आरपीसी के जरिए भूमि पर सामूहिक स्वामित्व होता है। 48. सामूहिक खेती , सामूहिक सुख दुख के लिएसामूहिक अभियान! 'हाँ भैया, एहसन न होइ कि फुसिलाय-फुसिलाय मोरि कांकर खांय, सुतइ कि दइयां मूतइंजाय.49. इसका कारण आदिवासी समाज में दाही / स्थानांतरिक तथा सामूहिक खेती का प्रचलन तथा कृषि के सदियों पुराने तरीकों का विद्यमान होना था। 50. वाराणसी के आस पास के गांवों में ग्रामीण महिलाओं ने सामूहिक खेती और ‘स्वयं सहायता समूह ' को स्वावलंबन का नया माध्यम बनाया है।