41. सिटी डेस्क इंचार्ज के रूप में कार्यरत कापी एडिटर निशांत कुमार ने आज इस्तीफा देकर आई-नेक्स्ट, बरेली ज्वाइन कर लिया.42. कोई दिन ऐसा नहीं जब ब्यूरो और सिटी डेस्क पर काम करने वााला कोई पत्रकार ब्यूरो चीफ से गालियां नहीं सुनता हो। 43. हिंदुस्तान के सिटी डेस्क से 5 पत्रकार तो चले ही गए अभी और भी प्रमुख पत्रकारों के जाने के संकेत मिले हैं। 44. दैनिक भास्कर इंदौर की सिटी डेस्क से राजेंद्र गुप्ता ने और क्राइम रिपोर्टर संतोष सितोले ने पत्रिका इंदौर ज्वाइन कर लिया है। 45. सूत्रों ने बताया कि वे दैनिक भास्कर के सिटी डेस्क इंचार्ज नरेंद्र कुमार सिंह को अपने खेमे में लाने में सफलता पाई है। 46. खबर है कि कानपुर से स्थानांतरित होकर आए सुनील सिंह को अब सिटी डेस्क से हटाकर जनरल डेस्क पर भेज दिया गया है। 47. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिटी डेस्क पर सहयोगी की भूमिका का निर्वहन कर रहे रोहित माहेश्वरी नौकरी छोडने का नोटिस दे दिया है। 48. शत्रुघन गुप्ता पत्रिका, ग्वालियर में सिटी डेस्क इंचार्ज बन चुके हैं और रोहित वर्मा पत्रिका, भोपाल में नई पारी शुरू कर चुके हैं. 49. अब भी यहां के सिटी डेस्क पर एक ऐसा वरिष्ठ उपसंपादक कार्यरत है जिसकी रंगरेलियां उसी के कैम्पस में होने की चर्चा आम हो चुकी हैं। 50. पिछले दिनों साप्ताहिक मीटिंग के दौरान सभी स्टॉफ की मौजूदगी में रिपोर्टिंग इंचार्ज शर्मा और सिटी डेस्क इंचार्ज नागेश शर्मा के बीच कहा-सुनी हो गई.