41. उसके सुखवाद (Utilitarianism) के विचार को आगे चलकर जा॓न स्टुअर्ट मिल ने विस्तार दिया. 42. जिससे जनमानस के बीच मिल की छवि सुखवाद के व्याख्याकार के रूप में बनती चली गई. 43. सुखवाद का एक ऐसा भ्रमजाल फैलता चला जाता है जहाँ मनुष्य किसी सामूहिकता से दूर लगातार अकेला...44. उनमें से ‘ ' याँग चु '' शीर्षक से जो परिच् छेद है वह सुखवाद का समर्थन करता है। 45. एक ओर एपिक्यूरस ने सुखवाद को और दूसरी ओर जीनों ने संन्यासवाद को आदर्श के रूप में सामने रखा। 46. बैंथम की मृत्यु के पश्चात उसके शिष्य जाॅन स्टुअर्ट मिल ने उसके सुखवाद को नए सिरे से परिभाषित किया. 47. ऐसे दर्शन के कुछ उदहारण फ्रायड की मानव प्रेरणा के सिद्धांत में मिलते हैं-जिसे मनोवैज्ञानिक सुखवाद कहा गया है; 48. अरस्तू आधुनिक आतंकवाद, हिंसक नक्सलवाद, जड़वादी सुखवाद और पूँजीवादी भीषण शोषणतन्त्र की परम्परा के विरूद्ध प्रगतिशीलता का शंखनाद करना होगा । 49. मिल ने सुखवाद का प्रणयन किया और कहा कि व्यक्तिमात्र का सुख बिना उसकी स्वतंत्रता की सुरक्षा के असंभव है. 50. लाभ-लोभ, खुदगर्जी, संवेदनहीनता और अंधे सुखवाद , नपुंसक भोगवाद की मरीचकाओं ने आदमी को अंधेरी सुरंग में ढकेल दिया है।